सरकारी योजनाओं की जानकारी चाहिए तो 16 को चले आएं नारनौंद
नारनौंद अनाज मंडी में लगेगा सुशासन मेला,वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु होंगे मुख्य अतिथि
मीडिया जंक्शन समाचार
हिसार। 16 जुलाई को नारनौंद नई अनाज मंडी में सुशासन मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में आम आदमी को विभिन्न विभागों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट व उत्कृष्टï कार्य करने वाले व्यक्तियों को स मानित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों को संबोधित करते हुए दी। इस मेले में हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि नारनौंद एसडीएम सुरेंद्र सिंह इस मेले के नोडल अधिकारी के रूप में मनोनीत किए गए हैं। मेले में विभिन्न विभाग द्वारा योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाई जाएगी जिस पर उस विभाग से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर वित्त मंत्री विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट देंगे तथा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोंगों को भी स मानित करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना पूरा योगदान दें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उत्कृष्टï कार्य करने वाले सेल्फ हेल्प गु्रप व प्रोग्रेसिव किसानों को भी स मानित किया जाएगा। जिला रैड क्रॉस सोसायटी इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी वहीं प्राथमिक चिकित्सा उपचार बारे भी जागरूक करेगी। मेले में श्रम विभाग द्वारा कामगारों के रजिस्ट्रेशन हेते एक कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के लोंगों से अपील की है कि वे सुशासन मेले में ज्यादा से ज्यादा सं या में भाग लें और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों पर उस विभाग से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी हासिल करें और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं। आमतौर पर देखा गया है कि अधिकतर लोग जानकारी के अभाव में सरकारी योजना के लाभ से वंचित रह जाते हैं ऐसे में यह सुशासन मेला लोंगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने में लाभदायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह मान, एसडीएम नारनौंद सुरेंद्र सिंह, डीडीपीओ अश्चिन कुमार, डीएफएसी सुभाष सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा०डीएस सैनी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुशासन मेले में स्टाल लगाकर जानकारी देंगे ये विभाग
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण/जिला कल्याण विभाग, बागवानी/मत्स्य विभाग, जिला खाद्य आपूर्ति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, मु य चिकित्सा विभाग, हरिजन एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम, सौर उर्जा एवं रैड क्रॉस विभाग अपनी-अपनी स्टॉल लगाकर विभाग की योजनाओं की जानकारी देंगे।
नारनौंद एसडीएम सुरेंद्र सिंह नोडल अधिकारी नियुक्त
सुशासन मेले के सफल आयोजन के लिए उपमंडल अधिकारी नारनौंद सुरेंद्र सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मेले मेंं स मानित होने वाले लोंगों को प्रंशसा पत्र एवं स्मृति चिह्नï दिए जाएंगे। संंबंधित विभाग अपने-अपने विभाग की गतिविधियों से सरहानीय कार्य करने वाले लोंगों की सूची एसडीएम नारनौंद को भेजे ताकि प्रशंसा पत्र आदि तैयार किए जा सके। उन्होंने कहा कि इस सुशासन मेेले में नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से संबध रखने वाले विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को योजना का लाभ भी मौके पर ही दिया जाएगा।
0 Comments