झूठा है वायरल वीडियो, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु व भाजपा सरकार को बदनाम करने की बड़ी साजिश का पर्दाफाश
सत्ता हथियाने को ओच्छे हथकंडे पर उतरा विपक्ष, नौकरियों में फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर प्रदेशवासियों कर रहे गुमराह
वीडियो वायरल कर किया जा रहा था खांडाखेड़ी में ग्रुप डी में आवेदन करने वाले सभी 65 युवाओं को नौकरी मिलने का दावा
खांडाखेड़ी सरपंच बिजेंद्र कौशिक ने सिरे से किया खारिज, बोले सिर्फ 4-5 युवाओं को ही मिली नौकरी
संदीप कम्बोज। मीडिया जंक्शन
हिसार। एक कहावत है खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे। यही हाल आज हरियाणा में विपक्षी दलों का हो चला है। अभी ताजा-ताजा लोकसभा चुनाव में मुंह की खाने के बाद विपक्ष को अब आगामी विधानसभा चुनाव में भी अपनी लुटिया डूबती नजर आ रही है। मनोहर सरकार के नौकरियों में पारदर्शिता के जिस पैमाने को हरियाणावासियों ने सिर-माथे लेते हुए भाजपा के पक्ष में अपनी मुहर लगाई है, विपक्ष अब सरकार के उसी नौकरियों में पारदर्शी सिस्टम में झोल ढूंढ़ रहा है और जब कुछ हाथ पल्ले नहींपड़ा तो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर प्रदेशवासियों को गुमराह करने का षडयंत्र रच डाला। वायरल वीडियो में भाजपा सरकार को बदनाम करने की बड़ी साजिश की बू आ रही है। इस वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि हरियाणा में अभी हाल ही में हुई ग्रुप डी की 18000 भर्तियों में प्रदेशभर से 18 लाख युवाओं ने आवेदन किया था। वीडियो बनाने वाले ने दावा किया है कि इस ग्रुप डी की भर्ती में वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के गांव खांडाखेड़ी से भी 65 युवाओं ने आवेदन किया था। वीडियो में हैरानी जताते हुए कहा गया है कि खांडाखेड़ी से आवेदन करने वाले इन सभी 65 युवाओं का चयन हो गया है। वीडियो के अंत में नीचे ‘आई सुर्पोट राजकुमार सैनी’ ‘सुपोरट एलएसपी’ लिखा दिखाई दे रहा है। जब यह वायरल वीडियो हमारे पास पहुंचा तो हमने इसकी पड़ताल शुरु की। सबसे पहले कैप्टन अभिमन्यु के भतीजे व वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सिंधु को फोन लगाया लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। तत्पश्चात एक और खांडा खेड़ी निवासी ग्रामीण कप्तान से जानने की कोशिश की लेकिन उन्होंने यह कहते हुए फोन काट दिया कि उनकी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं है।
जानें 65 युवाओं के सिलेक्शन पर क्या कहा खांडा खेड़ी सरपंच बिजेंद्र कौशिक ने
अंत में हमने गांव खांडा खेड़ी के सरपंच बिजेंद्र कौशिक से फोन पर बात की तो पूरी साजिश का भंडाफोड़ हो गया। उन्होंने कहा कि कौन कहता है कि खांडाखेड़ी गांव से 65 युवाओं को ग्रुप डी की नौकरी मिली है। गांव से केवल 4 या 5 बच्चे ही सिलेकट हुए हैं। यह जरूर विपक्षी दलों की गहरी साजिश है जो वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु व भाजपा सरकार के नौकरियों में पारदर्शी सिस्टम को हजम नहीं कर पा रहे हैं। सरपंच बिजेंद्र कौशिक ने दो टूक कह डाला कि जो लोग झूठ की राजनीति कर सीएम बनने के सपने पाले बैठे हैं, वे किसी वहम में न रहें। जनता सब जानती है और इस बार फिर उन्हें लोकसभा चुनाव से भी करारा सबक जरूर सीखाएगी।
सत्ता हथियाने को ओच्छे हथकंडे पर उतरा विपक्ष, नौकरियों में फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर प्रदेशवासियों कर रहे गुमराह
वीडियो वायरल कर किया जा रहा था खांडाखेड़ी में ग्रुप डी में आवेदन करने वाले सभी 65 युवाओं को नौकरी मिलने का दावा
खांडाखेड़ी सरपंच बिजेंद्र कौशिक ने सिरे से किया खारिज, बोले सिर्फ 4-5 युवाओं को ही मिली नौकरी
हिसार। एक कहावत है खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे। यही हाल आज हरियाणा में विपक्षी दलों का हो चला है। अभी ताजा-ताजा लोकसभा चुनाव में मुंह की खाने के बाद विपक्ष को अब आगामी विधानसभा चुनाव में भी अपनी लुटिया डूबती नजर आ रही है। मनोहर सरकार के नौकरियों में पारदर्शिता के जिस पैमाने को हरियाणावासियों ने सिर-माथे लेते हुए भाजपा के पक्ष में अपनी मुहर लगाई है, विपक्ष अब सरकार के उसी नौकरियों में पारदर्शी सिस्टम में झोल ढूंढ़ रहा है और जब कुछ हाथ पल्ले नहींपड़ा तो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर प्रदेशवासियों को गुमराह करने का षडयंत्र रच डाला। वायरल वीडियो में भाजपा सरकार को बदनाम करने की बड़ी साजिश की बू आ रही है। इस वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि हरियाणा में अभी हाल ही में हुई ग्रुप डी की 18000 भर्तियों में प्रदेशभर से 18 लाख युवाओं ने आवेदन किया था। वीडियो बनाने वाले ने दावा किया है कि इस ग्रुप डी की भर्ती में वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के गांव खांडाखेड़ी से भी 65 युवाओं ने आवेदन किया था। वीडियो में हैरानी जताते हुए कहा गया है कि खांडाखेड़ी से आवेदन करने वाले इन सभी 65 युवाओं का चयन हो गया है। वीडियो के अंत में नीचे ‘आई सुर्पोट राजकुमार सैनी’ ‘सुपोरट एलएसपी’ लिखा दिखाई दे रहा है। जब यह वायरल वीडियो हमारे पास पहुंचा तो हमने इसकी पड़ताल शुरु की। सबसे पहले कैप्टन अभिमन्यु के भतीजे व वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सिंधु को फोन लगाया लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। तत्पश्चात एक और खांडा खेड़ी निवासी ग्रामीण कप्तान से जानने की कोशिश की लेकिन उन्होंने यह कहते हुए फोन काट दिया कि उनकी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं है।
जानें 65 युवाओं के सिलेक्शन पर क्या कहा खांडा खेड़ी सरपंच बिजेंद्र कौशिक ने
अंत में हमने गांव खांडा खेड़ी के सरपंच बिजेंद्र कौशिक से फोन पर बात की तो पूरी साजिश का भंडाफोड़ हो गया। उन्होंने कहा कि कौन कहता है कि खांडाखेड़ी गांव से 65 युवाओं को ग्रुप डी की नौकरी मिली है। गांव से केवल 4 या 5 बच्चे ही सिलेकट हुए हैं। यह जरूर विपक्षी दलों की गहरी साजिश है जो वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु व भाजपा सरकार के नौकरियों में पारदर्शी सिस्टम को हजम नहीं कर पा रहे हैं। सरपंच बिजेंद्र कौशिक ने दो टूक कह डाला कि जो लोग झूठ की राजनीति कर सीएम बनने के सपने पाले बैठे हैं, वे किसी वहम में न रहें। जनता सब जानती है और इस बार फिर उन्हें लोकसभा चुनाव से भी करारा सबक जरूर सीखाएगी।
0 Comments