उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने किए अग्रोहा शक्तिपीठ के दर्शन
मीडिया जंक्शन न्यूज
हिसार/अग्रोहा। उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने साथियों सहित अग्रोहा पहुंचकर अग्र-विभूति स्मारक (अग्रोहा शक्तिपीठ) के दर्शन किए। मां माधवी अन्नक्षेत्र सहयोग समिति के चेयरमैन रामप्रकाश गर्ग, हरियाणा प्रदेश संगठन मंत्री पवन गर्ग, बजरंग लाल व सुभाष गर्ग आदि ने अग्रोहा पहुंचने पर उनका स्वागत-सम्मान किया। उत्तराखंड विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अग्रोहा शक्तिपीठ पहुंचकर सबसे पहले भगवान अग्रसेन, मां माधवी और 18 पुत्रों की श्रद्धा व भक्तिपूर्वक पूजा-अर्चना की। इसके बाद माननीय अध्यक्ष ने पवित्र अग्र-सरोवर में तर्पण करके, म्यूजियम का अवलोकन किया। अग्रोहा शक्तिपीठ में समय बिताने के बाद उन्होंने सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग से दूरभाष पर बात करते हुए अग्रोहा शक्तिपीठ में की गई व्यवस्थाओं व धार्मिक वातावरण की भूरी-भूरी प्रशंसा। उन्होंने अग्रोहा शक्तिपीठ के भव्य निर्माण के लिए भी बधाई दी। इसके उपरांत उन्होंने काजला धाम व आसपास स्थित अन्य दर्शनीय स्थानों के भी दर्शन किए।
0 Comments