शाबास ! पूनम फाउंडेशन, झुग्गी-झोंपड़ी व ईंट-भट्टा मजदूरों के बच्चों में फैला रहे ज्ञान का प्रकाश


शाबास ! पूनम फाउंडेशन, झुग्गी-झोंपड़ी व ईंट-भट्टा मजदूरों के बच्चों में फैला रहे ज्ञान का प्रकाश 

अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा संगोष्ठी के दौरान मिला बेस्ट एनजीओ इन एज्युकेशन अवॉर्ड
पीलिबंगा के गांव रामपुरा निवासी पूनम रामकण प्रजापति ने हासिल किया अवार्ड 
नासा के स्टीम डायरेक्टर डी ट्राय क्लीन रहे मुख्य अतिथि




1 अक्तूबर 2019, 9:12 AM
हरियाणा मीडिया जंक्शन। गौरव सोनी कोटली 
चंडीगढ़/सिरसा। झुग्गी-झोंपड़ी व ईंट-भट्टा मजदूरों के बच्चों को शिक्षित करने पर पूनम फाउंडेशन को बेस्ट एनजीओ-2019 का अवार्ड मिला है। यह अवार्ड चंडीगढ़ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा संगोष्ठी और अवॉर्ड समारोह के दौरान राजस्थान के पीलिबंगा के गांव रामपुरा निवासी पूनम रामकण प्रजापति ने हासिल किया। इस कार्यक्रम में नासा के स्टीम निदेशक स्पेस फ्लाइट के मिस्टर डी क्लीन और भारतीय  अन्तरिक्ष अनुसंधान संस्थान के पद्मश्री वी अधिमूर्ति ने सभी उत्कृष्ट प्रतिभागियों को अचीवमेंट प्रमाण पत्र  देकर सम्मानित किया। पूनम फाउंडेशन पिछले कई सालों से रामेश्वरम ट्रस्ट राजस्थान, भगत सिंह युवा मण्डल भगवानसर, मदर टेरेसा युवा मण्डल श्योपुरा, भगत सिंह यूथ क्लब भगवानगढ़, दशमेश क्लब चक एक एलएलपी, मारवाड़ी युवा मण्डल कॉटन सिटी, विविधा संस्था सूरतगढ़, एपेक्स क्लब सूरतगढ़, भाटिया आश्रम सूरतगढ़, मेंटर्स एकेडमी सूरतगढ़, कालवा क्लासेज सूरतगढ़, हरा भरा ग्रामीण क्षेत्र पर्यावरण सरक्षण समिति,  सावित्री बाई फुले आश्रम हनुमानगढ़, ग्राम पंचायत चार केएसआर, ग्राम पंचायत भगवानसर, ग्राम पंचायत रामपुरा और सोशल मीडिया के सहयोगियों द्वारा श्री गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में झुग्गी झोम्पडी और ईंट भट्टा मजदूर वर्ग के बच्चों हेतु निशुल्क शिक्षा केंद्र खोलकर शिक्षा अभियान चलाया हुआ है। अवार्ड प्राप्त करने के बाद पूनम रामकरण प्रजापति ने कहा कि ये अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार झुग्गी झोंपड़ी के बच्चों को ही समर्पित है। इस कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के राजकीय मिडिल स्कूल नवाडा आर ब्लॉक बापोली पानीपत  जिले के राजेश राठी को बेस्ट टीचर अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एक निजी कम्पनी द्वारा किया गया था। फाउंडेशन सदस्यों  पूनम रामकरण प्रजापति, दाताराम सेवटा, शिक्षा अभियान अम्बेस्डर दिव्या स्वामी टाक, दुलीचन्द स्वामी, जीतकुमार सेवटा, गुलशन, पूजा कुमारी यादव, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अम्बेस्डर मोनिका सुथार, विमला राठौड़, पीलीबंगा प्रभारी मुकेश आल्डिया, महिला प्रभारी सोनिया ग्रोवर, मनोहर लाल परिहार, निरवाना प्रभारी जसवन्त सिंह, रावतसर प्रभारी विनोद उज्जीवाल, मसानी प्रभारी महेंद्र प्रजापति हनुमानगढ़ प्रभारी मनीराम कारगवाल, गंगानगर  प्रभारी रामरतन घोडेला सहित सभी ने प्रसन्नता जाहिर की।

Post a Comment

0 Comments