
हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को दिए निर्देश
हरियाणा मीडिया जंक्शन
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में एक समान पाठ्यक्रम की पढ़ाई सुनिश्चित करने के लिए राष्टद्द्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद(एन.सी.ई.आर.टी) के वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर के अनुसार आॅनलाइन पढ़ाई करवाने के निर्देश दिए हैं। हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण देश भर में लॉकडाऊन है जिसकी अनुपालना में हरियाणा में भी स्कूलों को बंद किया हुआ है। विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए एजूसेट तथा अन्य माध्यमों से पढ़ाई करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि यह देखने में आया है कि कुछ स्कूलों में विद्यार्थियों की करीब 6-6 घंटे की भी आॅनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही हैं जिससे विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इसी को मद्देनजर रखते हुए एनसीईआरटी ने पहली से लेकर दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए एक वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर तैयार किया है जिसका अनुकरण करने से विद्यार्थी तनावमुक्त रहकर रूचिकर ढ़ंग से पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, राज्य परियोजना समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी व स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिए गए हैं कि एनसीईआरटी द्वारा जारी किए गए वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर के अनुसार ही विद्यार्थियों की पढ़ाई करवाई जाए ताकि पूरे राज्य में एक जैसा पाठ्यक्रम चले। इससे राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद(एससीईआरटी) तथा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा पाठ्यक्रम की मासिक बांट के अनुसार भी कार्य हो पाएगा और भविष्य में होने वाले मूल्यांकन व ह्यलर्निंग आऊटकम्स एसेसमैंटह्ण करने में भी आसानी होगी। प्रवक्ता ने आगे बताया कि विभाग की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि अध्यापक स्वेच्छा से विद्यार्थियों को पढ़ाने की बजाये भविष्य में एनसीईआर.टी द्वारा तैयार किए गए वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर के अनुसार ही पढ़ाई करवाएं।
0 Comments