जिन गांवों में बैंक नहीं, वहां पहुंचेंगी मोबाइल बैंकिंग वैन



जिन गांवों में बैंक नहीं, अब वहां पहुंचेंगी मोबाइल बैंकिंग वैन 
हरियाणा सरकार ने प्रदेशभर में चलाई हैं 19 मोबाइल बैकिंग वैन

मीडिया जंक्शन। संदीप कम्बोज
यमुनानगर। हरियाणा के उन गांवों के लोगों के लिए खुशखबरी है, जहां बैंक नहीं हैं। अब उन्हें अपने घर में ही बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रदेश सरकार ने 19 मोबाइल बैकिंग वैनों की शुरुआत की है जो प्रदेश में ग्रामीणों को उनके घर-द्वार पर ही बैकिंग से सम्बंधित सेवाएं प्रदान करेंगी।  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा में लगभग 28 हजार सहकारी समितियां हैं, जो 50 लाख सदस्यों को सीधे तौर पर तथा लगभग प्रदेश की पूरी आबादी को किसी न किसी रूप में मदद कर रही हैं। उन्होंने ने कहा कि लगभग 75 प्रतिशत वर्ग सहकारिता से जुड़ा हुआ है और सहकारी समितियां अपने सदस्यों द्वारा चलाई जाने वाली प्रजातांत्रिक संस्थाएं हैं। हरियाणा राज्य सहकारी श्रम एवं निर्माण प्रसंघ प्रदेश में श्रमिकों के हितों की रक्षा करने, उनकी समितियां गठन कराने का कार्य करता है। मार्च 2019 तक प्रदेश में 8040 सहकारी श्रम एवं निर्माण समितियों का गठन हुआ है।

Post a Comment

0 Comments