अम्बाला कैंट में 5 एकड़ में बन रहा है हरियाणा का पहला हाईटेक विज्ञान केन्द्र, जानें क्या-क्या होगा यहां
मीडिया जंक्शन न्यूज
अम्बाला। अम्बाला छावनी में वार मैमोरियल स्टेडियम के नजदीक 5 एकड़ में 35 करोड़ रुपए की लागत से विज्ञान केन्द्र बनाया जायेगा जिसमें तारामंडल, इनोवेशन हब, एग्जिबिट डिवल्पमैंट लैब, थीप मैट्रिक गैलरी, साईंस पार्क की भी व्यवस्था होगी। यह विज्ञान केंद्र हरियाणा का पहला ऐसा केन्द्र होगा जिसमें विज्ञान की नई तकनीकें उपलब्ध होंगी और इसका साईंस से जुड़े विशेषज्ञ लाभ उठा सकेंगे। हरियाणा के स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश को आगे ले जाने में साईंस उद्योग से जुड़ी संस्थाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं जिनमें अम्बाला साईंस उद्योग का भी अपना महत्वपूर्ण योगदान है। मध्यम एवं छोटे कारखानेदार सहित अन्य लघु औद्योगिक संस्थान देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देते हैं तथा देश की जीडीपी में 29 प्रतिशत उनका योगदान होता है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए विशेष तौर पर प्रयास कर रही है। देश की अर्थव्यवस्था में इनकी जीडीपी 50 प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में भी कार्य किए जा रहे हैं। ऐेसे संस्थान रोजगार देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गये बजट में सबसीडी के तौर पर 350 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है तथा स्टार्टअप के लिए भी कईं योजनाएं फ्यिन्वित की गई हैं। उन्होंने कहा कि अम्बाला का साईंस उद्योग की पहचान विदेशों मे भी है तथा यहां से बहुत से उपकरण तैयार करके बाहर भेजे जाते हैं। उन्होंने कहा कि अम्बाला के सहयोग (साईंस से जुड़े उपकरण) के बिना कोई भी वैज्ञानिक अपनी रिसर्च को पूरा नहीं कर सकते क्योंकि अधिकतर उपकरण के साथ-साथ माईफेस्कोप भी यहीं से बनते हैं। उन्होंने कहा कि साईंस विषय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सरकार द्वारा छात्रवृति देने का काम भी किया जा रहा है।
0 Comments