धर्म के नाम पर पाखंड की दुकान चला रहा था हरियाणा का यह ढो़ंगी बाबा, भक्तों को ही लगा डाला करोड़ों का चूना

 धर्म के नाम पर पाखंड की दुकान चला रहा था हरियाणा का यह ढो़ंगी बाबा, भक्तों को ही लगा डाला करोड़ों का चूना

मीडिया जंक्शन समाचार
कुरुक्षेत्र। यदि आप भी किसी धार्मिक डेरे में आस्था रखते हैं तो सावधान हो जाएं। हरियाणा में तो इन डेरों का पाखंडलोक इस कदर फैला है कि प्रभु भक्ति के नाम पर भोले-भाले लोगों को तसल्लीबख्श लूटा जा रहा है। आस्था के नाम पर अंधविश्वास, लूट व पाखंड की इन दुकानों को चलाने में इन ढोंगी बाबाओं के अलावा इनके आस-पास मंडराने वाले चेले-चपाटे व कुछ तथाकथित भक्त शामिल रहते हैं। यूं तो हरियाणा में पहले भी ऐसे ही पाखंडलोक डेरों का पर्दाफाश हो चुका है लेकिन आज हम आपको जिस पाखंड के साम्राज्य की कहानी बताने जा रहे हैं, उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। हम बात कर रहे हैं कुरुक्षेत्र के कैंडी बाबा की। कैंडी बाबा के ऊपर झाड़-फूंक और भूत-प्रेत भगाने के नाम पर भक्तों को करोड़ों का चूना लगाने का आरोप है। गांव शरीफगढ़ स्थित डेरा वड़भाग सिंह का बाबा राजेश उर्फ कैंडी के खिलाफ पंजाब में भी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं, बाबा और उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी के अलावा अवैध असलहा रखने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज है। बाबा के भक्त जब तक पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचते ढोंगी कैंडी बाबा फरार हो चुका था। कैंडी बाबा का असली नाम राजेश कैंडी है, जो हरियाणा में कैंडी बाबा के नाम से काफी मशहूर है। इस शख्स की असलियत जानकर कोई भी व्यक्ति हैरान हुए बिना नहीं रह सकेगा। जी हां, ये शख्स ना कोई संत है और ना ही सिद्ध बाबा. बल्कि बाबा की वेश में महाठग है, जो हाथों की सफाई से लोगों को चमत्कृत कर लाखों का चूना लगा चुका है। जब पीड़ितों ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो भांडा फूटने के डर से यह फरार हो गया। आरोप है कि कैंडी बाबा ने अपने भक्तों को चमत्कार से सोना और रुपया पैसा दोगुना करने का लालच देकर सबका पैसा लेकर रफूचक्कर हो गया है।


कुरुक्षेत्र के शरीफगढ़ में है इस पाखंडी का साम्राज्य
इस ठग बाबा का सत्संग स्थल कुरुक्षेत्र के शरीफगढ़ गांव में स्थित है जो कि देखने में बिल्कुल भूतिया जैसा नजर आता है। महाठग राजेश कैंडी के सत्संग स्थल के दरवाजे पर ही दो कंकाल आपका स्वागत करते हैं। अंदर प्रवेश करते ही ऊपर से आपकी तरफ गिरता एक कंकाल नजर आता है। यहीं पर भगवान बुद्ध की भी एक मूर्ति रखी हुई है. इतना ही नहीं यहां  तो भक्तों के बैठने के लिए आलीशान सोफे भी लगाए गए हैं।


आखिर कहां गायब है यह महाठग पाखंडी पूरे सत्संग स्थल में अलग-अलग पोज में पाखंडी की बड़ी-बड़ी तस्वीरें भी लगी हुई हैँ। पूरा माहौल बिल्कुल तिलस्मी संसार जैसा दिखता है। यहां आने वाले बताते हैं कि इस जगह पाखंडी कैंडी बाबा का उपदेश सुनने बड़े-बड़े लोग आते थे. लेकिन दूसरों को जीवन का सही रास्ता बताने वाला ढोंगी बाबा अपने भक्तों को ही लाखों का चूना लगाकर फरार है. कुरुक्षेत्र और कैथल की पुलिस उसे शिद्दत से तलाश रही है। चर्चा है कि महागठ राजेश कैंडी शायद विदेश भाग गया है।



जानें कौन है  ये कैंडी बाबा
दिल्ली के एक डेरे में ढोलकी बजाने वाले राजेश कैंडी के बाबा बनने की कहानी बड़ी दिलचस्प है। बारह साल पहले वो कुरुक्षेत्र के पास शरीफगढ़ नाम के एक छोटे से गांव में पहुंचा था। उसने यहां के लोगों को हिमाचल प्रदेश के एक बड़े धर्म गुरु बाबा वडभाग सिंह के चेले के रूप में अपना परिचय दिया। बताया जाता है कि जब उसके चेले बढ़ने लगे तो उसने अपने ही एक अनुयाई संतोख सिंह की हवेली पर कब्जा कर ये आलीशान डेरा बना लिया।



Post a Comment

0 Comments