एससी/एसटी अभ्यार्थियों को फ्री ट्रेनिंग दे रही है सरकार, 22 जुलाई तक करें आवेदन
मीडिया जंक्शन समाचार
हिसार। केंद्र द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए नैशनल सर्विस सैंटर फोर एससी/एसटी के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण कोर्स एक वर्षीय ओ-लेवल कम्प्यूटर ट्रेनिंग (हार्डवेयर) का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सैंटर के उपक्षेत्रीय रोजगार अधिकारी योगेश्वर कुमार यादव ने बताया कि प्रशिक्षण हेतू अभ्यार्थी कम से कम से बारहवीं कक्षा उर्तीण अथवा दसवीं के उपरांत एक वर्षीय आईटीआई कोर्स किया होना चाहिए। इसके साथ-साथ उसका नाम रोजगार कार्यालय में भी दर्ज हो। अभ्यार्थी की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष की हो तथा उसकी वार्षिक पारिवारिक आय तीन लाख रुपये से ज्यादा ना हो। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान एक हजार रुपये की मासिक छात्रवृति तथा नि:शुल्क पुस्तकें भी दी जाएंगी। इस कार्यक्रम के लिए अभ्यार्थी का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक अभ्यार्थी अपने प्रमाण-पत्र सैक्टर 15 के नजदीक 14 बीएंडआर कालोनी स्थित कार्यालय में आवेदन पत्र के साथ 22 जुलाई तक जमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01662-235928 पर संपर्क कर सकते हैं।
0 Comments