शाबाश हिसार जिला प्रशासन ! जबरदस्त है आपका ग्राउंड वाटर इंजेक्शन बोरवेल
जल संचय के लिए शुरू किए हिसार प्रशासन के कार्यों से प्रभावित हुई केंद्र सरकार की टीम ने की सराहना
टीम ने फिल्ड में उतरकर कई गांवों में जाकर देखे प्रशासन द्वारा जल संचय के लिए किए जा रहे उपाय
संदीप कम्बोज। मीडिया जंक्शन समाचार
हिसार। जिला प्रशासन द्वारा जल शक्ति अभियान के अंतर्गत शुरू किए गए कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची केंद्रीय टीम के सदस्यों ने जिला के कई गांवों में जाकर जल संरक्षण के उपायों का निरीक्षण किया। टीम सदस्य गांव लांधड़ी में जल संरक्षण हेतु स्थापित किए गए रूफ वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट तथा ग्राउंड वाटर इंजेक्शन बोरवेल जैसे उपायों से काफी प्रभावित हुए और इनके लिए उन्होंने जिला प्रशासन की सराहना की। इस अवसर पर अग्रोहा के आरोही मॉडल स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूली विद्यार्थियों ने जल संरक्षण पर आधारित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर स्कूल परिसर में एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। टीम सदस्यों ने प्रशासनिक अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ मिलकर विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह मान, डीआरडीए के सीईओ विकास यादव व जिला शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए जन शक्ति फोर जन शक्ति अभियान के तहत जिला में जल संरक्षण के लिए अनेक गतिविधियां शुरू की गई हैं। इन गतिविधियों का निरीक्षण करने तीन सदस्यीय उच्चाधिकारियों की एक टीम जिला के तीन दिवसीय दौरे पर है। टीम में केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव पीसी बोध, आईएएस श्रुति सिंह व चंद्रे डे शामिल हैं। टीम सदस्यों ने आज गांव मीरपुर, सिवानी बोलान व लांधड़ी में जाकर तालाबों, फाइव पोंड सिस्टम व जल संरक्षण के लिए किए जा रहे अन्य उपायों को देखा। टीम सदस्यों ने ग्रामीणों से बातचीत की और जल संरक्षण के संबंध में उनके सामान्य ज्ञान को परखा। उन्होंने ग्रामीणों को पानी की बचत के संबंध में जागरूक भी किया। टीम सदस्यों ने गांवों में मनरेगा के तहत करवाए जा रहे जल संरक्षण कार्यों का भी निरीक्षण किया। गांव लांधड़ी में जल संरक्षण हेतु स्थापित करवाए गए रूफ वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट व ग्राउंड वाटर इंजेक्शन बोरवेल जैसे उपायों से टीम के सदस्य काफी प्रभावित नजर आए और इनके लिए उन्होंने प्रशासन व ग्रामीणों के प्रयासों की सराहना की। टीम सदस्यों के लिए अग्रोहा के आरोही मॉडल स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें स्कूली विद्यार्थियों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने जल संरक्षण पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल परिसर में जल संरक्षण पर आधारित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था जिसकी भी टीम सदस्यों ने काफी सराहना की। टीम सदस्यों ने अधिकारियों के साथ मिलकर स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया।
0 Comments