जानें भवन निर्माण श्रमिकों को क्या लाभ दे रही हैं केंद्र व हरियाणा सरकार
हिसार में भवन निर्माण श्रमिकों के लिए चलाया जागरूकता अभियान
संदीप कम्बोज। मीडिया जंक्शन
हिसार। केंद सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा कल्याणकारी उपायों का प्रावधान करने के लिए भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार नियोजन एवं सेवा शर्त विनियमन अधिनियम 1996 बनाया गया है। निर्माण श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाने व इन्हें संचालित करने के उद्देशय से हरियाणा भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का गठन 2 नवंबर 2006 को अधिसूचना द्वारा किया गया है। इस बोर्ड द्वारा निर्माण श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई जाती हैं तथा राज्य सरकार की स्वीकृति पश्चात उन्हें लागू किया जाता है। श्रमिकों को जैसे मातृत्व लाभ, कन्यादान योजना, बच्चों की शादी पर सहायता तथा लड़की की शादी पर कन्यादान शगुन, शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता, स्वास्थ्य बीमा योजना व पेंशन योजना आदि का लाभ दिया जा रहा है। हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव सीजेएम सुरेंद्र कुमार यहां गांव चिकनवास में निर्माण श्रमिकों को जानकारी दे रहे थे। दरअसल गांव में हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण, पंचकूला के निदेर्शानुसार व जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिंगल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण हिसार ने असंगठित क्षेत्र के भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगारों के लिए एक विशेष कानूनी साक्षरता एवं पंजीयन के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया था। उन्होंने बताया कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक अनेक भवनों, सड़कों, रेलवे लाइन, नहर-तालाब व पुल आदि के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं तथा उनके चहुमुखी विकास के लिए सरकार ने उपरोक्त योजनाएं बनाई हैं जिनका अधिक से अधिक असंगठित क्षेत्र के कामगारों को लाभ मिलना चाहिए। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता हरपाल सिंह, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के उप निदेशक रमेश कुमार ने भी श्रमिकों को उनके पंजीयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में आॅनलाइन सर्विस सेंटर भी स्थापित किया गया तथा एक श्रमिक छोटूराम का पंजीयन मौके पर ही करवा कर उसके पंजीयन की पावती भेंट की गई। श्रमिकों को उनके पंजीयन के लिए चिन्हित किया गया जिनके आॅनलाइन फॉर्म अपलोड करने की प्रक्रिया मौके पर चलाई गई। इस अवसर पर सहायक निदेशक बलराम कुंडू लेबर इंस्पेक्टर सतबीर सिंह तथा पीएलवी देवेंद्र समेत अनक श्रमिक मौजूद रहे।
0 Comments