अक्तूबर में दिल्ली में लगेगा अंतर्राष्ट्रीय सहकारी मेला
मीडिया जंक्शन न्यूज
यमुनानगर। अक्तूबर माह में दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सहकारी मेले का आयोजन होने जा रहा है। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि गुजरात में अमूल ने अपनी एक विशेष पहचान बनाई है, अत: सभी को सहकारिता से जुड़ना चाहिए। अन्न उत्पादन के लिए हरियाणा के किसानों को बधाई देते हुए कहा कि उत्पादन के मामले में किसानों ने देश को आत्म निर्भर बना दिया है। प्रदेश ने सहकारिता के क्षेत्र में बहुत उन्नति की है फिर भी सहकारिता के क्षेत्र को और अधिक बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और यहां सहकारिता का क्षेत्र व्यापक है। उन्होंने कहा कि भारत में साढ़े छह लाख गांवों में से छह लाख गांव सहकारिता से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस बात के लिए दृढ़ संकल्प है कि किसानों की आय बढ़े।
0 Comments