बच्चों को बताए आपदा से निपटने व बचाव के टिप्स


बच्चों को बताए आपदा से निपटने व बचाव के टिप्स 
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहाज पुल हिसार में आपदा राहत प्रशिक्षण संपन्न


मीडिया जंक्शन न्यूज
हिसार। जिला नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहाज पुल हिसार में 20 दिवसीय आपदा राहत प्रशिक्षण किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में छात्र-छात्राओं को नागरिक सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधंन बारे जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर में नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षक देवी दयाल ने विद्यार्थियों को हाई-एक्सप्लोसिव बम, आग लगने के कारणों , इनके प्रभाव तथा बचाब के तरीके, आपातकालीन बचाव के तरीके जैसे फायर मैंन लिफ्ट आदि के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर में विष्णु कुमार प्लाटून कमांडर ने विद्यार्थियों को घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर पर लेंसिंग करके सुरक्षित ले जाने बारे भी बताया। इसके साथ-साथ प्राथमिक उपचार, क्षतिग्रस्त भवन में फसें लोंगों को सुरक्षित निकालने बारे और बाढ़ की रोकथाम एवं बचाव, प्राकृतिक आपदाओं एवं मानव निर्मित आपदाओं जैसे सुखा ग्रस्त, भीषण वर्षा, तूफान, चक्रवर्ती तूफान, ज्वालामुखी फटना, भूस्खलन, भगदड़, प्लेन क्रैश व हाई जेकिंग जैसी आपदा स्थिति से निपटने बारे प्रशिक्षण दिया गया। देवी दयाल ने बताया कि नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा लगाए गए इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों को नागरिक सुरक्षा एवं आपदा राहत प्रबंधों की जानकारी देना है। अचानक आने वाली आपदाओं के समय आम नागरिक किस प्रकार जनता की मदद कर सकते हैं और आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसी आपदाओं के समय विभिन्न क्षेत्रों से निपुण व्यक्तियों को संबंधित नागरिक सुरक्षा सेवाओं में भागीदार होना चाहिये । इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या ओमपति ने कहा कि आपदा को कभी भी छोटा नहीं समझना चाहिये, चाहे भवन का गिरना हो, भूकंप का आना हो, आगजनी हो या बाढ़ का आना हो, क्योंकि आपदा कभी भी किसी भी प्रकार से आ सकती है । ऐसे मौके पर नागरिक सुरक्षा सेवाओं के अतिरिक्त हमें भी हमेशा तन-मन-धन से तैयार रहना चाहिये। प्रशिक्षण शिविर में विजेन्द्र बैनीवाल सहित स्कूली अध्यापक व बच्चे मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments