जिला के दिव्यांगों को 14 अगस्त को मिलेगा योजनाओं का लाभ, 1347 को मिलेंगी ट्राई साईकिल व अन्य उपकरण

जिला के दिव्यांगों को 14 अगस्त को मिलेगा योजनाओं का लाभ, 1347 को  मिलेंगी  ट्राई साईकिल व अन्य उपकरण 


मीडिया जंक्शन न्यूज
हिसार। नारनौंद अनाज मंडी में 8 अगस्त को दिव्यांगों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। इस समारोह में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारितामंत्री कृष्ण पाल गुर्जर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि समारोह में जिला के 1347 विकलांगों को ट्राई साईकिल व अन्य सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। इसके साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा विकलांगों की सहायता के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। समारोह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच कैंप लगाए जाएंगे। इस कैंप में मेडिकल बोर्ड के अधिकारी मौके पर ही विकलांग व्यक्तियों की जांच करके उन्हें विकलांगता प्रमाण-पत्र देंगे। इसके साथ-साथ विभाग द्वारा विकलांग व्यक्तियों को मौके पर ही आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा एक स्टॉल भी लगाया जाएगा जिसमें लोंगों को विकलांग पेंशन बनाने बारे जानकारी के साथ-साथ विकलांग पेंशन सर्टिफिकेट भी मौके पर दिए जाएंगे।उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, पशु पालन विभाग, रोजगार कार्यालय, जिला मत्स्य विभाग, बागवानी विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग व बैंकिग सैक्टर द्वारा एक-एक स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम को निर्देश दिए कि वे विकलांग लोंगों को स्वरोजगार के लिए दिए जाने वाले ऋण की सूची बनाकर पात्र व्यक्तियों का चयन करें ताकि उन्हें समारोह में ऋण संबंधी दस्तावेज दिए जा सकें। उन्होंने लोगों की जागरूकता के लिए रैड क्रॉस सोसायटी के सचिव रविंद्र लोहान को निर्देश दिए कि वे विकलांगों के कल्याणार्थ विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के एक बुकलैट सकंलित करवांए तथा इसका वितरण करवाएं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विकलांग व्यक्तियों को स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनके बारे में आज भी लोग जागरूक नहीं है। सभी विभाग इस समारोह में अपने विभागों द्वारा विकलांगों के हित के लिए चलाई जा रही सभी जानकारी विस्तार से उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनमें विकलांग व्यक्तियों को तीन प्रतिशत हिस्सेदारी देना आवश्यक है। सभी विभागाध्यक्ष इस संदर्भ में अपने विभागों से संबंधित जानकारी आम जनता तक पहुंचाएं। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी डा.दलबीर सैनी, उपनिदेशक पश्ुापालन विभाग डीएस सिंधु, डीएसपी जोगिंद्र सिंह, मत्स्य अधिकारी विजेंद्र सिंह, बीडीपीओ अनिल कुमार, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग जसवंत सिंह, डिप्टी सीएमओ डा०रत्ना भारती, वन विभाग अधिकारी वेद प्रकाश, एलडीएम सुनिल कुमार व एफएसओ अनुराधा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments