Hisar Media Junction : सावधान अभिभावक ! पढाई के लिए घर से दूर हाॅस्टल व पीजी में रहने वाले बेटे-बेटियों पर भी रखें नजर, वरना बहुत पछताएंगे, देखें शर्मनाक तस्वीरें
पढाई के लिए घर से दूर हास्टल व पीजी में रहने वाले ये लड़के-लड़कियां रात को कर रहे थे गंदा काम, पुलिस ने डाल दिया रंग में भंग
तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे, क्या गुल खिला रही थी घर से दूर दूसरे शहर में पढ़ने वाली ये स्टूडेंट
मीडिया जंक्शन समाचार
इटावा। सावधान अभिभावक! यदि आपका बेटा-बेटी, सगे-संबंधी या रिश्तेदार , परीचित के बेटे-बेटियां पढाई के लिये घर से दूर किसी पीजी , हाॅस्टल वगैरह में या अकेले रह रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत ही जरुरी है। घर से दूर रह रहे आपके बेटा-बेटी क्या कर रहे हैं, उनकी गतिविधियों पर नजर रखना भी आपकी ही जिम्मेदारी है। कहीं पढाई व जाॅब के अलावा कोई अनैतिक काम तो नहीं कर रहे। उत्तर प्रदेश के इटावा में पीजी व हाॅस्टल में रहने वाली लड़कियों द्वारा किये जा रहे जिस घिनौने व गंदे काम का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है उसे देख आज हर मां-बाप सोचने पर मजबूर है। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि ये लड़कियां दिन में तो पढा़ई के लिए स्कूल, काॅलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों में जा रही थी और शाम ढलते ही शुरु हो जाता था वो गंदा काम जिसे जानकर ईनके मां-बाप भी शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे। सूरज ढ़लते ही मसाज पार्लर की आड़ में शुरु हो जाता था देह व्यापार का घिनौना खेल। पुलिस ने यहां करीब आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट को पकडा़ है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो दर्जन लड़के-लड़कियों को आपत्तिजनक हालात में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लड़कियों में स्कूल और कॉलेज की नाबालिग छात्राएं भी शामिल हैं। सेक्स रैकेट संचालकों की तलाश में पुलिस जुटी है। आधा दर्जन स्थानों पर चल रहा था धंधा
एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे कई जगह सेक्स रैकेट चलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हो रही थी। इसी सूचना को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच और महिला पुलिस समेत आठ टीमों का गठन किया गया। सभी टीमों ने जनपद में अलग-अलग जगह आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की और ठिकानों से आपत्तिजनक स्थिति में दो दर्जन से अधिक लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार लड़के-लड़कियों में से तीन नाबालिग लड़कियां भी थीं। यह लोग मकानों को किराये पर लेकर देह व्यापार के धंधे को चला रहे थे।
गिरफ्तार लड़के-लड़कियों के पास मिला आपत्तिजनक सामान
गिरफ्तार लड़के-लड़कियों के पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ।पुलिस रैकेट संचालको की तलाश में जुटी हुई है। शहर में इस तरह के अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन को आगे भी जारी रखने की बात कही है।
0 Comments