जानें निजी अस्पताल की तीसरी मंजिल से क्यों कूद गया मरीज


जानें निजी अस्पताल की तीसरी मंजिल से क्यों कूद गया मरीज 


मीडिया जंक्शन समाचार 
रेवाड़ी। कई बार इंसान इतना इतना परेशान हो जाता है कि उसे मौत के सिवाय कोई और विकल्प नजर ही नहीं आता। ऐसा ही हुआ कल देर शाम रेवाड़ी के निजी अस्पताल में । यहां के एक अस्पताल में उपचाराधीन मरीज ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि पैर में इन्फेक्शन के चलते वह पिछले चार दिन से इस अस्पताल में भर्ती था। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है, लेकिन इस बात का अभी पता नहीं चल सका है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। जानकारी के अनुसार शहर के रहने वाले राजकुमार के पैर में इन्फेक्शन था। इसके लिए वह 12 जुलाई को एक निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था। तब से ही उसका यहां इलाज चल रहा था। सोमवार को अचानक ही वह अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूद गया। नीचे खड़ी एक बाइक पर गिरने के बाद फर्श पर गिर पड़ा। गिरते ही आसपास खून फैल गया और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments