समाजसेवी कार्यों के लिए परमार्थी परिषद बनाएगी सरकार


समाजसेवी कार्यों के लिए परमार्थी परिषद बनाएगी सरकार 

         अगस्त के दूसरे सप्ताह शुरु होगी जन आशीर्वाद यात्रा 

मीडिया जंक्शन न्यूज
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की अढ़ाई करोड़ जनता मेरा परिवार है। मेरे मन में अत्ंयोदय का भाव है और हम कमजोर वर्ग के लोगों की भलाई के लिए कार्य करेंगे। प्रदेश में शीघ्र ही परमार्थी परिषद बनाई जाएगी जो समाज सेवा का काम करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि 15 अगस्त के आस-पास जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की जाएगी और इसके बाद विजय संकल्प रैली की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार किसानों के प्रति संजीदा है और प्रदेश में जल संचय योजना व मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी परिवारों की फैमिली आईडी भी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अच्छे व्यक्ति राज करें,  इसके लिए लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त भारत, स्वच्छ भारत, समृद्ध भारत, शिक्षित भारत और स्वस्थ भारत के लिए अपने समर्थन की मोहर लगाई है। लगभग तीन माह बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसके लिए पार्टी ने अबकी बार 75 पार का नारा दिया है।

Post a Comment

1 Comments