गौरवशाली। एडीजीपी व मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी ओपी सिंह ने राहगिरी कार्यक्रम के प्रबंधों व तैयारियों का लिया जायजा
अद्भुत व ऐतिहासिक होगी राहगिरी, बढ़ेगा हिसार का मान
प्रथम राहगिरी वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का भी होगा आयोजन
मीडिया जंक्शन। संदीप कम्बोज
हिसार। मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी व एडीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हिसार में 14 जुलाई को सुबह 5.30 से 8 बजे तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय राहगिरी कार्यक्रम को यादगार अनुभव बनाने के लिए सभी जिलावासी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। अधिक से अधिक जनभागीदारी के साथ इस कार्यक्रम को हिसार का गौरवशाली आयोजन बनाया जाएगा। एडीजीपी ओपी सिंह आज लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में राज्य स्तरीय राहगिरी कार्यक्रम की तैयारियों व प्रबंधों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शिवचरण, हांसी पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह व सीटीएम शालिनी चेतल भी मौजूद थीं। बैठक के बाद उन्होंने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। एडीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हिसार में 14 जुलाई को प्रथम राहगिरी वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें उन जिलों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक जिला स्तरीय राहगिरी कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय राहगिरी कार्यक्रम में जनभागीदारी के आधार पर जिला हिसार को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में राहगिरी के प्रति जुनून की भावना है। पिछले एक साल के दौरान 9 लाख लोग राहगिरी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी कर चुके हैं। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के बाद दो माह में ही सवा लाख व्यक्ति राहगिरी कार्यक्रमों में शिरकत कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस बार राहगिरी कार्यक्रम में पानी के सदुपयोग के प्रति आमजन को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए नीले रंग को कार्यक्रम का आधार बनाया जाएगा। प्रतिभागी भी नीले रंग के कपड़े पहनकर आएं ताकि कार्यक्रम में एकरूपता दिखाई दे। उन्होंने बताया कि कार्यकम में स्कूल स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। प्रदर्शन के आधार पर स्कूलों को सम्मानित भी किया जाएगा। स्कूली बच्चों के लिए 3 किलोमीटर का वॉक-इन-रन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसमें 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चे, एनसीसी, एनएसएस व नेहरू युवा केंद्र के युवा भी भागीदारी करेंगे। उन्होंने सभी स्कूलों को अपने स्कूल की बस में अपने विद्यार्थियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने को कहा।
एडीजीपी ने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम में खेल गतिविधियों का आयोजन ओलंपियन खिलाड़ियों की देखरेख में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्रिकेटर से डीएसपी बने जोगेंद्र शर्मा खिलाड़ियों को क्रिकेट के टिप्स देंगे जबकि बॉक्सिंग से डीएसपी बने अखिल युवाओं को बॉक्सिंग के गुर सिखाएंगे। इनके अलावा सरकारी सेवा में कार्यरत विख्यात खिलाडि?ों को कार्यक्रम में बुलाया जाएगा। ओलंपिक खिलाड़ी प्रतिभागियों को संबंधित खेलों के बारे में विस्तार से जानकारी भी देंगे। बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस, विभिन्न विभागों के अधिकारी, राहगिरी टीम के सदस्य, निजी व सरकारी विद्यालयों के मुखिया, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इसके उपरांत एडीजीपी ओपी सिंह ने उपायुक्त अशोक कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक शिवचरण के साथ राजगढ़ रोड, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 व विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया और यहां कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में अधिकारियों से विचार-विमर्श करते हुए उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
0 Comments