Hisar Media Junction : लो जी, जल्द जारी होने वाली है आप उम्मीद्वारों की सूची


 लो जी, जल्द जारी होने वाली है आप उम्मीद्वारों की सूची

आप के हिसार लोकसभा अध्यक्ष अनूप सिंह चानौत बोले, विस चुनाव में मजबूती से लडे़ंगे
ईमानदार जीताऊ, जनता के हितों के लिए लड़ रहे व सामाजिक लोगों को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी
पार्टी कार्यकर्ताओं को मिलेगी प्राथमिकता

संदीप कम्बोज। मीडिया जंक्शन
हिसार। आम आदमी पार्टी हिसार लोकसभा अध्यक्ष अनूप सिंह चानौत ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की रणनीति को लेकर कहा कि पार्टी हरियाणा में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और बीजेपी का सबसे बेहतर विकल्प बनेगी। उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर ईमानदार , समाज में साफ सुथरी छवि वाले जीताऊ उम्मीदवार बनाए जाएंगे जो जनता में जाकर दिल्ली माडल पर चुनाव लड़ेंगें। टिकट के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता मिलेगी।
अनूप सिंह ने कहा कि आज प्रदेश की जनता के सामने आम आदमी3 पार्टी के अलावा कोई बेहतर विकल्प नहीं है। कांग्रेस को आपसी फूट से निपटने के अलावा जनता की समस्याओं के लिए समय नहीं है और आप के अलावा बाकी विपक्ष भी चुनाव को लड़ने तक की स्थिति में नहीं है। चानौत ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा , स्वास्थ्य से लेकर जनता से किए तमाम वायदों पर जिस कर्तव्यनिष्ठा से काम हुआ है वो ऐतिहासिक है जिसके चर्चे देश से बाहर भी हैं। निशुल्क व बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा सस्ती व 24 घंटे बिजली, किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करना, बुजुर्गों के लिए फ्री में तीर्थ यात्रा, गरीब छात्रों के लिए लोन की व्यवस्था, युवाओं के लिए रोजगार मेले, व्यापारियों के लिए जीएसटी का सरलीकरण और तमाम ऐसे काम केजरीवाल सरकार ने किए हैं जिससे दिल्ली की जनता सबसे खुश है। Aap Assembely Candidate Urgent Declared by Hisar Media Junction उहोंने कहा कि अब ऐसा माडल हम हरियाणा में भी लागू करना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि जनता अबकी बार जनता जातिवाद पर नहीं बल्कि काम के आधार पर वोट करेगी और प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

Post a Comment

0 Comments