Hisar Media Junction : आईटीआई युवाओं को उपायुक्त ने दिया स्किल डेवल्पमेंट का यह मंत्र


Hisar Media Junction : आईटीआई युवाओं को स्किल डेवल्पमेंट का यह मंत्र दे गए उपायुक्त
विश्व युवा कौशल दिवस पर आईटीआई में कौशल भारत-कुशल भारत कार्यक्रम आयोजित
विद्यार्थियों द्वारा लगाई  नए प्रयोगों की प्रदर्शनी को उपायुक्त ने सराहा

आईटीआई के युवाओं को अवसर देने वाले प्रतिष्ठानों को किया सम्मानित
मीडिया जंक्शन न्यूजहिसार। उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने कहा कि विद्यार्थी यदि अपने हुनर को तराश लें तो वे इतनी सफलता प्राप्त कर सकते हैं जिसकी कोई सीमा नहीं है। अपने कौशल को निखारकर वे नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि दूसरों को नौकरी देने वाले बन सकेंगे। उपायुक्त मीणा आज विश्व युवा कौशल दिवस पर तोशाम रोड स्थित आईटीआई में आयोजित कौशल भारत-कुशल भारत कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जिला की विभिन्न आईटीआई से पास उन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जिन्होंने विशिष्ट कार्य करते हुए हिसार ही नहीं, हरियाणा का नाम रोशन किया। उपायुक्त ने ऐसे प्रतिष्ठानों व औद्योगिक इकाइयों को भी सम्मानित किया जिन्होंने आईटीआई के विद्यार्थियों को रोजगार के नए अवसर प्रदान किए। इस अवसर पर आईटीआई परिसर में विद्यार्थियों द्वारा नए प्रयोगों की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका उपायुक्त ने निरीक्षण किया और विद्यार्थियों की सोच की सराहना की। विद्यार्थियों के लिए हरियाणा कौशल विकास मिशन द्वारा मेहंदी, कढ़ाई, पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा व भारत सरकार युवाओं के कौशल विकास पर बहुत ध्यान दे रही है। युवाओं के कौशल को निखारने के लिए विशेष रूप से कौशल मिशन शुरू किया गया है। भविष्य में हर नौकरी कौशल आधारित होगी और कौशल में निपुण युवा ही अवसरों का लाभ उठा पाएंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी केवल सर्टिफिकेट प्राप्त करने पर ही ध्यान न दें बल्कि जो भी कौशल प्राप्त करें उसकी गहराई में जाकर उस कार्य में पूर्ण दक्षता प्राप्त करें। उन्होंने विद्यार्थियों से इनोवेशन पर ध्यान देने का आह्वान करते हुए कहा कि किसी समस्या का समाधान, लोगों की जरूरत व पसंद का ध्यान रखकर यदि कोई नया अविष्कार करेंगे तो सफलता अपने आप आपके पीछे चली आएगी। अपने हुनर को निखारकर असीम सफलता प्राप्त की जा सकती है। 
उपायुक्त मीणा ने कहा कि यदि युवा दृढ़ निश्चय और कौशल विकास के साथ अपना पाठ्यक्रम पूरा करेंगे तो पढ़ाई के बाद उन्हें नौकरी मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि वे दूसरों को नौकरी देने के काबिल बन सकेंगे। ऐसा करके वे व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने के मकसद को पूरा करते हुए देश की उन्नति में योगदान दे सकेंगे। आईटीआई की प्रधानाचार्य प्रेम किरण ने कार्यक्रम में उपायुक्त व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान में चलाई जा रही गतिविधियों व विद्यार्थियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला की आईटीआई में पढ़ने वाले अनेक बच्चों ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करके प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। 
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त डॉ. जेके आभीर, गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एके पुंडीर, मंडल रोजगार अधिकारी सुनीता यादव, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक इतबार सिंह, जिला सांख्यिकीय अधिकारी अमिता चौधरी, सहायक रोजगार अधिकारी एकता भ्याण, डीएसपी अखिल कुमार, आदमपुर प्रधानाचार्य राजीव शर्मा, रमेश कुमार, सुभाष कौशिक, सतीश कुमार, प्रवीन डाबला, विनोद कुमार, जयपति, सुनील सचदेवा व किस्मत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।DC in ITI Hisar


Post a Comment

0 Comments