हरियाणा : सूखे से बर्बाद फसलों की 10 दिन में होगी गिरदावरी, सीएम ने 30 तक मांगी रिपोर्ट
21 सितंबर 2019, 10:38 AM
हरियाणा मीडिया जंक्शन। संदीप कम्बोज
चंडीगढ/हिसार। प्रदेश में सूखे से बर्बाद होने वाली फसलों कीगिरदावरी का काम शुरु हो गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अगले 10 दिन यानि 30 सितंबर तक हर हाल में प्रदेशभर में सूखे से बर्बाद फसलों की गिरदावरी का काम पूरा कर रिपोर्ट भेजे जाने के निदे्रश दिए हैं। सीएम ने प्रदेश में सभी खड़ी फसलों की स्थिति का आंकलन करने के लिए तुरन्त गिरदावरी करने और रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मानसून के दौरान प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में सामान्य से बहुत कम वर्षा होने की रिपोर्ट है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हंै कि प्रदेश में सामान्य से 30 प्रतिशत या उससे कम वर्षा होने के कारण खड़ी फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए गिरदावरी के कार्य को 30 सितम्बर, 2019 तक पूरा करके तुरन्त रिपोर्ट भेजी जाए ताकि किसानों की खड़ी फसलों को हुए नुकसान के लिए समय पर भरपाई की जा सकें। बता दें कि दक्षिण हरियाणा में भिवानी, महेंद्रगढ़ व हिसार के नलवा विधानसभा व आदमपुर विधानसभा में सैकड़ों एकड़ फसलें सूख्रे से बर्बाद होने की सूचना आ रही है जिससे किसान परेशान हैं। किसान विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन कर जिला उपायुक्तों को इस बाबत ज्ञापन भी सौंप चुके हैं। जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गिरदावरी के निर्देश दे दिए हैं।
![]() |
Add caption |
हरियाणा मीडिया जंक्शन। संदीप कम्बोज
चंडीगढ/हिसार। प्रदेश में सूखे से बर्बाद होने वाली फसलों कीगिरदावरी का काम शुरु हो गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अगले 10 दिन यानि 30 सितंबर तक हर हाल में प्रदेशभर में सूखे से बर्बाद फसलों की गिरदावरी का काम पूरा कर रिपोर्ट भेजे जाने के निदे्रश दिए हैं। सीएम ने प्रदेश में सभी खड़ी फसलों की स्थिति का आंकलन करने के लिए तुरन्त गिरदावरी करने और रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मानसून के दौरान प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में सामान्य से बहुत कम वर्षा होने की रिपोर्ट है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हंै कि प्रदेश में सामान्य से 30 प्रतिशत या उससे कम वर्षा होने के कारण खड़ी फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए गिरदावरी के कार्य को 30 सितम्बर, 2019 तक पूरा करके तुरन्त रिपोर्ट भेजी जाए ताकि किसानों की खड़ी फसलों को हुए नुकसान के लिए समय पर भरपाई की जा सकें। बता दें कि दक्षिण हरियाणा में भिवानी, महेंद्रगढ़ व हिसार के नलवा विधानसभा व आदमपुर विधानसभा में सैकड़ों एकड़ फसलें सूख्रे से बर्बाद होने की सूचना आ रही है जिससे किसान परेशान हैं। किसान विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन कर जिला उपायुक्तों को इस बाबत ज्ञापन भी सौंप चुके हैं। जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गिरदावरी के निर्देश दे दिए हैं।
0 Comments