नारनौंद : कापड़ो में जल्द खत्म होगी पेयजल समस्या, लगेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट


नारनौंद : कापड़ो में जल्द खत्म होगी पेयजल समस्या, लगेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

डीसी अशोक कुमार मीणा ने दूसरे जलघर का किया शिलान्यास
पेयजल पर 12.5 करोड़ तो सीवरेज प्लांट पर आएगी दस करोड़ से अधिक लागत 

हिसार। गांव कापड़ो में द्वितीय जलघर का शिलान्यास करते उपायुक्त अशोक कुमार मीणा।

21 सितंबर 2019, 9:55 AM
हरियाणा मीडिया जंक्शन। मोहित गिरधर 
नारनौंद। उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने गांव कापड़ो में 12.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले द्वितीय जलघर व पाइप लाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस जलघर के बनने से गांव में पीने के पानी की समस्या का स्थाई समाधान होगा। इसके अलावा इसी योजना के तहत 10.5 करोड़ रुपये की लागत से गांव में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी बनवाया जाएगा जिससे गंदे पानी की निकासी की परेशानी का भी हल होगा। उपायुक्त ने कापड़ो में द्वितीय जलघर का शिलान्यास करने उपरांत ग्रामीणों को इस परियोजना के लिए बधाई दी और उन्हें बताया कि इस परियोजना के तहत पीने के पानी की 6000 मीटर नई पाइप लाइन तथा सीवरेज की 22000 मीटर पाइप लाइन डलवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पेयजल परियोजना को डेढ़ वर्ष में पूरा करते हुए चालू करवा दिया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने के बाद गांव में प्रति व्यक्ति पानी की आपूर्ति में भी बढ़ोतरी होगी। उपायुक्त ने कहा कि आबादी के आधार पर गांव कापड़ो प्रदेश सरकार द्वारा घोषित महाग्राम योजना के अंतर्गत आता है। महाग्राम योजना के तहत आने वाले गांवों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं जिला के उन सभी गांवों को उपलब्ध करवाई जाएंगी जो इस योजना के तहत कवर होते हैं। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में पेयजल व सीवरेज परियोजना को निर्धारित समयावधि में व गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए पूरा करवाया जाए।इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, डीएसपी जगबीर राठी, एक्सईएन रोहित कुमार, युवा भाजपा नेता अजय सिंधु, एसडीओ रणबीर सिंह, कपिल गुराना, अमरजीत सिसर, रामेश्वर नाडा, सुरेंद्र कापड़ो, अजमेर नायक, शैलेंद्र सरपंच, राजबीर, जोगेंद्र, संजय, दलशेर आर्य, किताबा, बलजीत, सतपाल व साधु सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments