हिसार : नाबालिग खिलाड़ियों से छेड़छाड़ मामले ने पकड़ा तूल



हिसार : नाबालिग खिलाड़ियों से छेड़छाड़ मामले ने पकड़ा तूल 
  हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एसपी से जवाब मांगा

21 सितंबर 2019, 10:01 AM
हरियाणा मीडिया जंक्शन न्यूज
हिसार।हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आदमपुर में फुटबाल कोच द्वारा नाबालिग खिलाड़ियों से छेड़छाड़ मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक से जांच रिपोर्ट मांगी है।आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बेंदा ने कहा कि कल एक समाचार पत्र में प्रकाशित उस रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक से जवाब मांगा गया है जिसमें कोच विनोद द्वारा अंडर-17 (नाबालिग) खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ करने व यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया गया था। इस संबंध में एक लडकी व लडके की कथित आॅडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई थी जिसमें कोच विनोद पर तीन साल पहले ओडिशा व पंचकुला में छेड़छाड़ का मामला सामने आया था।उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए पुलिस द्वारा विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया था लेकिन किसी निष्कर्ष के बिना ही उक्त केस को रफा-दफा कर दिया  गया। इस पर आयोग ने पुलिस अधीक्षक हिसार से एक दिन के अंदर जवाब मांगा है।

Post a Comment

0 Comments