हिसार : डीएन कॉलेज में टैलेंट शो की धूम, नृत्य प्रतियोगिता में जमकर धमाल
विद्यार्थियों ने दिखाया नृत्य कौशल
नृत्य स्पर्धा में जिज्ञासु प्रथम एवं महिमा दूसरे स्थान पर रही
21 सितंबर 2019, 8:50 AM
हरियाणा मीडिया जंक्शन न्यूज
हिसार। विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को सामने लाने के लिए हिसार स्थित दयानंद महाविद्यालय में टैलेंट शो के पहले चरण का आगाज किया गया। इसके तहत महाविद्यालय के प्रांगण में नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में जहां कथक नृत्य देखने को मिला, वहीं बॉलीवुड स्टाइल से लेकर कई तरह के नृत्य विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए। खास बात यह रही कि प्रतिभागियों ने नृत्य के माध्यम से विभिन्न संस्कृतियों को बखूबी उजागर किया। प्रतिभागी जिज्ञासु ने जहां कथक नृत्य से सभी का मन मोह लिया, वहीं महिमा ने लावणी सहित नृत्य की कई विधाओं को एकसूत्र में पिरोने का काम किया। बेहतरीन प्रस्तुति के लिए जिज्ञासु ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि महिमा दूसरे स्थान पर रही। उज्ज्वल ने हिपॉप की प्रस्तुति देकर तीसरा स्थान हासिल किया। नृत्य विशेषज्ञ एवं कोरियोग्राफर कौशल एवं सन्नी सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस दौरान दयानंद महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. सुरूचि शर्मा, डॉ. सुनीता लेगा, प्राध्यापक प्रगट सिंह, राजेश चुघ, सतपाल सिंह, नसीब कुमार, स्नेहल, मीनू एवं संजुला सहित बहुत से शिक्षक, स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि टैलेंट शो के दौरान जब नृत्य प्रतियोगिता शुरू हुई तो उसे देखने के लिए महाविद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा। विद्यार्थियों ने न केवल प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया बल्कि तालियां बजाकर उन्हें बेहतरीन प्रस्तुति देने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान कुछ विद्यार्थियों ने समूह नृत्य प्रस्तुत करके समां बांध दिया।
0 Comments