करनाल : भू-जल रिचार्ज सिस्टम लगाने पर निसिंग सीएचसी को मिली शाबासी

करनाल : भू-जल रिचार्ज सिस्टम लगाने पर निसिंग सीएचसी को मिली शाबासी 

गत दिवस निरिक्षण हेतु पहुंची थी राज्य स्तरीय टीम 

निसिंग। सीएचसी में टीम सदस्यों का स्वागत करते एसएमओ डा. राजेश जौहरी व अन्य
21 सितंबर 2019, 8:54 AM 
हरियाणा मीडिया जंक्शन। रिंकू गोंदर 
करनाल/निसिंग। कस्बे की स्थानीय सीएचसी मे कायाक्लप कार्यक्रम के तहत युमनानगर से नोडल आफिसर डा. कपिल कांबोज के नेतृत्व में राज्य स्तरीय टीम निरिक्षण हेतु पहुंची। । उन्होने स्वस्थ्य केंद्र का भ्रमण कर स्वच्छता एवं मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। वहीं सीएचसी की कार्यप्रणाली व रिकार्ड की जांच की। स्टाफ का कार्य करने का तरीका एवं भवन में मौजूद सुविधाओं को जांचा। वहीं परिसर में लगे दो भूजल रिचार्ज सिस्टम को देख खूब सराहना की। वहीं सीएचसी मे बने हर्बल पार्क ,जच्चा बच्चा वार्ड ,जरनल वार्ड सहित गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं को बारीकि से जांचा। वहीं आधुनिक ऐंबुलैस सुविधा को सौगात बताया जिसमें डा. जौहरी ने बताया कि टीम ने सीएचसी में प्रत्येक पहलू को मद्देनजर जांच कर प्रबंधन एवं व्यवस्था की सराहना की।

Post a Comment

0 Comments