निसिंग : प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रूबलदीप की टीम ने मारी बाजी

निसिंग : प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रूबलदीप की टीम ने मारी बाजी 
गुरु सुमिरन के बिना मनुष्य जन्म निष्फल : सतवंत कौर
21 सितंबर 2019, 9:00 AM 
हरियाणा मीडिया जंक्शन। रिंकू गोंदर 
करनाल/निसिंग। कस्बे के माता सुंदरी खालसा गर्ल्स कॉलेज में प्रिंसिपल डॉ सतवंत कौर मान की अध्यक्षता में श्री गुरुनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित कार्यक्रमों के अंतिम दिन जपुजी साहिब का पाठ करवाया गया। जिसमें छात्राओं ने 61 पाठ व 20 मिन्ट तक मूल मंत्र जाप भी किया। वहीं श्री गुरुनानक देव जी के जीवन के पवित्र सिद्धांत कीरत करो व स्मिरन करों की सीख दी गई। कालेज में वंड चक्खो के तहत बच्चों ने गुरु का लंगर चक्व व नाम जपो के तहत मिलकर श्री गुरुग्रंथ साहिब की हजूरी में जपूजी साहिब का पाठ किया। इसके पश्चात प्रिंसिपल डॉ मान द्वारा कविता पाठ ,भाषण और प्रश्नोत्तरी, मेहंदी,पुष्प सज्जा,सिलाई व पेंटिंग प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को नगद ईनाम व  स्मृति चिन्ह भेंट किए। कालेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वी जयंती को समर्पित पोस्टर मेकिंग व स्लोगन बनाए गए जिसके तहत कस्बे में लोगों के घर घर जाकर जागरूक किया गया। प्रवक्ता मनजोत व सीमा धीर ने छात्राओं को जंक फूड से परहेज व ताजे एवं स्वच्छ भोजन खाने के सेवन की सलाह दी। स्वछता माह के अन्तर्गत प्रश्नो तरी प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें प्रथम रुबलदीप कौर व टीम, द्वितीय स्वाति व टीम व स्नेहा टीम तृतीय रही।

निसिंग। माता सुंदरी खालसा गर्ल्ज कालेज में प्रिंसिपल के साथ पुरस्कृत छात्राएं

Post a Comment

0 Comments