भाजपा से टिकट कटा तो 36 बिरादरी ने घोषित कर डाला उम्मीदवार, जानें इस लोकप्रिय नेता की पूरी कहानी


भाजपा से टिकट कटा तो 36 बिरादरी ने घोषित कर डाला उम्मीदवार, जानें इस लोकप्रिय नेता की पूरी कहानी 

असंध से ताल ठोकेंगे संजय महैला, मायूस समर्थकों ने खुद ही कर डाला ऐलान

1 अक्तूबर 2019, 6:55 PM
हरियाणा मीडिया जंक्शन। राहुल पाल
असंध। पिछले 4 वर्षों से गांव-गांव व शहर असन्ध के वार्डो में पहुंचकर भाजपा पार्टी के प्रचार करने वाले जिले के प्रमुख समाजसेवी, जिला परिषद प्रतिनिधि संजय महैला का टिकट कटने से उनके समर्थक काफी मायूस हैं। मुख्यमंत्री मनोंहर लाल से नाराजगी जताते हुए 36 बिरादरी के हजारों लोगों ने आज संजय महैला को उम्मीदवार घोषित करते हुए चुनाव लड़ने का निर्देश देते हुए खुद ही ऐलान कर दिया। आज यहां रोड़ धर्मशाला में आयोजित बैठक में संजय महैला समर्थकों का कहना था कि भाजपा ने  संजय मेहला की टिकट काटकर 36 बिरादरी का अपमान किया है। बैठक में हर वक़्ता सरपंच, जिला परिषद मेम्बरों खुशी राम, अशोक मान सहित,नगर के लोगों ने एक ही नाराजगी मुख्यमंत्री से व्यक्त करते हुए आरोप लगाए कि जिस व्यक्ति के खिलाफ ग्रामीणों, नगर के लोगो मे रोष था,उसे ही टिकट गलत तरीके से दिया गया। इस मौके पर उपलाना के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामू बाल्मीकि ने कहा कि महैला को उनकी बिरादरी पूरा सहयोग करेगी और चंडीगढ़ उन्हें पहुचा देगी। खचाखच भरे पंडाल में  समाजसेवी मैहला ने कहा कि मीटिंग में आए 36 बिरादरी के लोगो ने उन पर चुनाव लड़ने का जो विश्वास जताया, उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाए कि जिस व्यक्ति को  भाजपा द्वारा पार्टी वर्करो की भावनाओ को दरकिनार करके टिकट दी उसका खामियाजा पार्टी को भुगतान करना होगा। उन्होंने कहा कि हर जिले के मेम्बरों को जो ग्रांट उनकी चैयरमेन पत्नी उषा मेहला द्वारा बांटी गई उसका लाभ जरूर उन्हें मिलेगा। मैहला ने कहा कि वह यदि विधायक बने तो हर वर्ग के लिये काम करेंगे और कोई ऐसा बदनाम होने वाला काम नही करेंगे जो पूर्व विधायक करते रहे। उन्होंने बताया कि गलत तरीके से टिकट देने का पार्टी नतीजा देख रही है कि बल्ला, सालवन, मन्चुरी,शेखुपुरा मेंं सरकार के नुमाइंदो के रोषपूर्वक पुतले जलाए जा रहे है। राजपूत, ब्राह्मण समाज विरोध में पंचायत करने में लगे है। इस मौके पर क्षेत्र के विभिन गांवों से जितेंद्र , बसी सरपंच तेजबीर, भूपेंद्र रोजड़ा, जितेंद्र चोपड़ा, कृष्ण उपलानी, हर्षित महैला, नारशी रोजड़ा सहित भारी तादात में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments