चुनावी जंग में कूदी पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया, नीलोखेड़ी से सूबे सिंह को चुनाव मैदान में उतारा
1 अक्तूबर 2019, 6:43 PM
हरियाणा मीडिया जंक्शन। रिंकू गोंदर
करनाल। पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया ने भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में ताल ठोंक दी है। पार्टी ने गांव गोंदर निवासी सूबे सिंह पुत्र फतह सिंह को सर्वसम्मति से नीलोखेड़ी विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा है। आज यहां पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष हरिचंद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हरियाणा में इस पर फाइनल मुहर लग गई। इस अवसर पर सूबे सिंह ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वे उसका मेहनत और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे तथा तन-मन-धन से पार्टी मे काम करूंगा। अगर जनता के सहयोग से विधायक बनकर आया तो पूरी लग्न व निष्ठा के साथ हल्के का विकास करूंगा। टिकट मिलने पर उन्होंने पार्टी अध्यक्ष बी. डी. बोरकर व सचिव हेम राज सिंह का आभार जताया।
जानें कौन हैं सूबे सिंह
सूबे सिंह हल्का नीलोखेड़ी के गांव गोंदर के रविदासिया समाज से हं तथा वर्तमान में निसिंग के एक निजी स्कूल में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं बचपन से ही सामाजिक कार्यो में भाग लेते रहे हैं। उन्होंने हल्कावासियों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि उन्हें भारी बहुमत से विजय बनाएं। जीतने के उपरांत वे हल्का नीलोखेड़ी में विकास की गंगा बहा देंगे।
1 Comments
Congratulations sir
ReplyDelete