सोशल मीडिया वायरल : पुलिस के आगे रहम की भीख मांगता रह गया मरीज, अस्पताल जाते वक्त ड्राईवर को उठाया तो तड़प-तड़पकर गई जान




  • सोशल मीडिया वायरल :  पुलिस के आगे रहम की भीख मांगता रह गया मरीज, अस्पताल जाते वक्त ड्राईवर को उठाया तो तड़प-तड़पकर गई जान, देखें वीडियो 


1 अक्तूबर 2019,  2:06  PM 
हरियाणा मीडिया जंक्शन न्यूज
हिसार। एक बार फिर हरियाणा पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मरीज को लेकर अस्पताल जा रहे गाड़ी के चालक को गिरफ्तार करने पर मरीज की मौत हो गई। मरीज के साथ जा रहा एक शख्स यह कहता दिखाई दे रहा है कि मरीज ने भी पुलिस के आगे हाथ-पैर जोड़े कि वह बहुत मुश्किल में है तथा हिसार मेडीकल जा रहे हैं, उन्हें जानें दें लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी तथा ड्राईवर को काबू कर मरीज को गाड़ी के अंदर तड़फता छोड़ गई। जिससे अस्ताल में पहुंचने से देरी हो गई तथा मरीज ने वहीं तड़प-तड़पकर प्राण त्याग दिए। वायरल वीडियो हिसार के नारनौंद क्षेत्र में गांव लोहारी राघो व माजरा के बीच दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो बनाने वाले ने दावा किया है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से ही इस मरीज की जान गई है। वीडियो में बताया जा रहा है कि कुछ लोग इस मरीज को गंभीर हालत के चलते इलाज के लिए गांव लोहारी राघो से हिसार मेडीकल ले जा रहे थे। आरोप है कि बीच रास्ते गौशाला डेरी के पास पुलिस ने गाड़ी को रूकने का ईशारा किया और ड्राइवर को उतारकर साथ ले जाने लगे। मरीज के साथ जा रहे उसके परिजन का दावा है कि तब तक मरीज की सांसें चल रही थी तथा मरीज ने भी पुलिसकर्मियों से हाथ जोड़-जोड़कर रहम की भीख मांगी कि ड्राईवर को छोड़ दें, वे अस्पताल जा रहे हैं। आरोप है कि पुलिस ने मरीज व उसके परिजनों की एक नहीं सुनी तथा मरीज को गाड़ी के भीतर लॉक कर ड्राईवर को अपने साथ ले गए। कुछ समय बाद तड़प-तड़पकर मरीज की दम घुटने से मौत हो गई। पीड़ित अब इस मरी की मौत के लिए सीधे-सीधे पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इनका कहना है कि यदि ड्राईवर अपराधी था तो मरीज का क्या कसूर था। कम से कम मरीज को तो अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम कर दिया होता। कुछ भी हो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे इस वीडियो ने हरियाणा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। 

Post a Comment

0 Comments