डिपो पर जुलाई माह में बंटने के लिए गेहूं आ गया

डिपो पर जुलाई माह में बंटने के लिए गेहूं आ गया
जिला हिसार के डिपो के लिए 3857 मीट्रिक टन गेहूं की एलोकेशन जारी

Hisar Media Junction 

हिसार। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से जुलाई माह में जिला के पात्र उपभोक्ताओं में वितरित करने के लिए सरकार द्वारा 3857.76 मीट्रिक टन गेहूं की एलोकेशन जारी की गई है। जिला में जुलाई में 204696 पात्र राशनकार्ड धारकों को 38577 क्विंटल गेहूं वितरित की जाएगी।
जिला खाद्यापूर्ति नियंत्रक सुभाष सिहाग ने बताया कि राष्टï्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अंत्योदय अन्न योजना में शामिल परिवारों को 35 किलोग्राम प्रति परिवार तथा बीपीएल व अन्य प्राथमिक परिवारों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से वितरित किया जाता है। जिला के पात्र परिवारों के लिए प्रदेश सरकार ने 3857.76 मीट्रिक टन गेहूं की एलोकेशन जारी की है।
उन्होंने बताया कि आदमपुर में 22296 पात्र राशनकार्ड धारकों के लिए 4744 क्विंटल, हांसी में 52536 पात्र राशनकार्ड धारकों को 9368 क्विंटल, हिसार में 71876 राशनकार्ड धारकों को 12827 क्विंटल, उकलाना के 13529 कार्डधारकों को 2907 क्विंटल, बरवाला के 25681 राशनकार्ड धारकों को 4709 क्विंटल तथा नारनौंद के 18778 पात्र राशनकार्ड धारकों को 4020 क्विंटल गेहूं का वितरण किया जाएगा।

डिपो पर जुलाई माह में बंटने के लिए गेहूं आ गया

Post a Comment

0 Comments