राहगिरी के लिए हिसार तैयार, झिलमिलाएंगे रंग-बिरंगे रिबन व चुन्नियां


राहगिरी के लिए हिसार तैयार, झिलमिलाएंगे रंग-बिरंगे रिबन व चुन्नियां
उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने अधिकारियों संग किया कार्यक्रम स्थल का दौरा

कार्यक्रम को भव्य बनाने व प्रबंधों के लिए अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश


संदीप कम्बोज। मीडिया जंक्शन 
हिसार। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 14 जुलाई को सुबह 5.30 से 8 बजे के बीच आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय राहगिरी कार्यक्रम रंग-बिरंगे रिबनों व चुन्नियों से झिलमिलाता नजर आएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मनोहर लाल होंगे, इसलिए कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने आज पुलिस अधीक्षक शिवचरण, अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह मान, नगर निगम आयुक्त डॉ. जेके आभीर व अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। उन्होंने यहां की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया तथा विभिन्न प्रकार के प्रबंधों के संबंध में अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए।उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने आईजी चौक से हकृवि के गेट नंबर 4 तक तथा यहां से विश्वविद्यालय के अंदर बनी सड़क पर चलते हुए प्रथम गोल सर्कल पर कार्यक्रम स्थल तक प्रत्येक चीज का बारिकी से मुआयना किया। उन्होंने प्रत्येक स्थान पर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को विस्तार से जानकारी देते हुए अपने-अपने काम में जुट जाने को कहा। उपायुक्त ने हकृवि के गेट नंबर 4 के बाहर पानी बचाओ-जीवन बचाओ की थीम पर आकर्षक पेंटिंग तैयार करवाने को कहा जो देखने वाले का मन मोह ले। उन्होंने बताया कि गेट के अंदर जाने पर कार्यक्रम स्थल तक सड़क के बाईं ओर के हिस्से की सड़क को लगभग 20 भागों में बांटते हुए यहां खेलों सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। प्रत्येक सेग्मेंट को अलग-अलग सेक्टरों के रूप में तैयार किया जाएगा। इस स्थान पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं व उपलब्धियों के प्रदर्शन के लिए स्टाल भी लगाई जाएंगी। हकृवि प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल तक पूरे एरिया को रंग-बिरंगे रिबनों, चुन्नियों, गुब्बारों, पतंगों, कपड़ों व अन्य वस्तुओं से बने छल्लों आदि की मदद से झिलमिलाता रूप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने अलग-अलग स्थानों पर फ्लेक्स, बैनर आदि लगवाने, मंच पर मुख्यमंत्री के चढ़ने व उतरने की व्यवस्था, अस्थाई शौचालयों, पेयजल, कारपेटिंग व सफाई व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को विशेष हिदायतें दीं। उपायुक्त मीणा ने बताया कि राहगिरी कार्यक्रम में आने पर मुख्यमंत्री महोदय का स्वागत सबसे पहले आईजी चौक पर ढोल-नगाड़ों व रंग-बिरंगी पोशाक पहने कलाकारों द्वारा पूरी भव्यता के साथ किया जाएगा। हकृवि के गेट नंबर 4 पर मुख्यमंत्री लड़कियों की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जो आईजी चौक से यू-टर्न लेकर वापस हकृवि स्थित कार्यक्रम में पहुंचेंगी। इसके पश्चात मुख्यमंत्री पैदल चलते हुए राहगिरी कार्यक्रम की गतिविधियों में शिरकत करते हुए और इनका निरीक्षण करते हुए मंच तक पहुंचेंगे। उपायुक्त ने विभिन्न प्रकार के प्रबंधों के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए सभी तैयारियां समय पर पूरी कर लेने की हिदायतें दीं। इस अवसर पर सीटीएम शालिनी चेतल, नगर निगम के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर डॉ. प्रदीप कुमार हुड्डा, जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. साहिब राम गोदारा, डीईओ देवेंद्र सिंह, डीएसपी अमरजीत सिंह, जयपाल सिंह, जोगेंद्र शर्मा, अखिल कुमार, एक्सईएन विशाल व जिला प्रशिक्षण अधिकारी सुरेंद्र श्यारोण सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments