हिसार : राज्य स्तरीय राहगिरी में चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर



राज्य स्तरीय राहगिरी में चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

   पुलिस विभाग ने जारी किया ट्रेफिक रूट चार्ट व पार्किंग प्लान


संदीप कम्बोज। मीडिया जंक्शन 
हिसार। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में रविवार 14 जुलाई को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय राहगिरी कार्यक्रम के लिए पुलिस विभाग ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। कैंप चौक से हकृवि और परिजात चौक तथा राजगढ़ रोड पर नहर पुल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। पुलिस विभाग ने कार्यक्रम के मद्देनजर ट्रेफिक रूट चार्ट व पार्किंग का प्लान तैयार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक शिवचरण ने बताया कि प्रथम राज्य स्तरीय राहगिरी पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महोदय की मौजूदगी व प्रतिभाागियों की बड़ी संख्या के मद्देनजर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। वदीर्धारी पुलिसकर्मियों के अलावा सिविल ड्रेस में भी हर जगह सुरक्षाकर्मी  तैनात रहकर हर चीज पर कड़ी नजर रखेंगे। हकृवि परिसर को पूरी तरह से चाक-चौबंद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को शहर की तरफ से आने वाले प्रतिभागी अपने वाहन महाबीर स्टेडियम में खड़ा करके कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। इसी प्रकार डाबड़ा चौक की तरफ से आने वाले व्यक्ति मटका चौक से होते हुए टैक्सी स्टैंड पर पहुंचेंगे और यहां अपने वाहन खड़े करेंगे। कार्यक्रम के लिए विभिन्न स्थानों से स्कूली विद्यार्थियों को लेकर आने वाली बसें साउथ बाईपास रोड से होते हुए राजगढ़ रोड पर नहर के पुल के पास लगाए गए नाके से होते हुए न्यायालय परिसर की पार्किंग में खड़ी होंगी। वीआईपी व अधिकारियों के वाहन हकृवि के गेट नंबर 1 से होते हुए होम साइंस कॉलेज के पास खड़े करवाए जाएंगे। मीडियाकर्मियों के वाहन खड़े करने के लिए लघु सचिवालय की पार्किंग निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि कल 12 जुलाई से 14 जुलाई तक हकृवि के गेट नंबर 4 से कार्यक्रम स्थल तक बाईं ओर की सड़क को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। वाहनों के लिए दाईं ओर की सड़क को खुला रखा जाएगा। इस तरफ की सड़क को 14 जुलाई को बंद किया जाएगा। राहगिरी के दिन 14 जुलाई को सुबह 4 से 9 बजे तक फव्वारा चौक से राजगढ़ रोड स्थित नहर के पुल तक  की सड़क को वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। राजगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को नहर पुल पार करने के बाद कैमरी रोड से गुजारा जाएगा जबकि शहर की ओर से राजगढ़ की तरफ जाने वाले वाहनों को भी कैंप चौक से कैमरी रोड से गुजाकर नहर के पुल से राजगढ़ रोड पर चढ़ाया जाएगा। 


Post a Comment

0 Comments