Hisar Media Junction : भई वाह ! सांसद बृजेंद्र ने आज हांसी में कह दी ये दिल छू देने वाली बात


भई वाह ! सांसद बृजेंद्र सिंह ने आज हांसी में कह दी ये दिल छू देने वाली बात
बोले, हम सबको जाति-पाति की भावना से ऊपर उठकर बढऩा चाहिए  एक साथ आगे 
सैनी समाज ने सम्मान समारोह में नवनिर्वाचितसांसदों नायब सिंह सैनी व बृजेंद्र सिंह का किया अभिनंदन


MP Brijendra Singh in Hansi News by Hisar Media Junction







मीडिया जंक्शन न्यूज
हांसी। मंडी सैनियान स्थित श्रीरामा ड्रामेटिक क्लब में आज सैनी समाज ने नवनिर्वाचित सांसदों नायब सिंह सैनी व बृजेंद्र सिंह के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स भी विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी ने की। हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह ने श्रीरामा ड्रामेटिक क्लब के अधूरे निर्माण कार्य में सहयोग के लिए 21 लाख रुपये देेने की घोषणा की।
नवनिर्वाचित सांसद बृजेंद्र सिंह ने लोकसभा में जीत दिलाने पर हांसी की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी और विनोद भ्याणा चुनाव प्रचार के दौरान हांसी को हिसार का छोटा भाई बताते थे लेकिन मैं हांसी को बड़ा भाई मानता हूं। उन्होंने कहा कि हांसी में 51 हजार वोटों से हमारी जीत हुई है। सांसद ने कहा कि पिछले समय हरियाणा में जाति-पाति के भेदभाव व आपसी खटास की जो स्थिति रही है उसके बाद भी जनता ने समझदारी के साथ आपसी भाईचारा बनाए रखा और जाति-पाति से ऊपर उठकर 2019 के चुनाव में हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा को एक-एक कीमती वोट देकर कमल का फूल खिलाया। उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारी होने के नाते काफी चुनाव करवाए हैं और राजनीतिक परिवार से होने के नाते काफी चुनाव देखे हैं। 2019 के चुनाव में पूरे हरियाणा में कहीं से भी झगड़ा या हिंसक घटना देखने को नहीं मिली। इसके लिए भी उन्होंने प्रदेश के लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आप सबने नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने का जो सपना था, उसे लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण ढंग से एक-एक वोट देकर पूरा किया। इसी प्रकार विधानसभा चुनाव में भी शांतिपूर्ण ढंग से जाति-पाति के भेद से ऊपर उठकर एक-एक वोट भाजपा प्रत्याशी को देकर कमल का फूल खिलाने का काम करें। हर प्रकार के भेद से ऊपर उठकर एक साथ मिलकर चलने से ही विकास संभव होता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में दरार व तल्खी भी आती हैं क्योंकि लोग राजनीतिक रोटियां सेकते हैं। अभी से जनता कहती है कि अबकी बार - 75 पार लेकिन मैं कहता हूं कि जनता जाति-पाति से ऊपर उठकर रंजिश, लड़ाई-झगड़ा व तल्खी से दूर रहकर आपसी भाईचारा बनाकर 90 में से 87 सीटें भाजपा को देकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार के हाथ मजबूत करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अत्तर सैनी सैनी ने की। इसके अलावा समारोह को पूर्व मंत्री हरीसिंह सैनी, हरियाणा वन विकास के चेयरमैन जवाहर सैनी, हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य एवं प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य रवि सैनी, पार्षद अनुराग, ऋषिपाल सैनी व राजपाल यादव सहित अन्य कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया। मंच संचालन रामनिवास शर्मा ने किया। इस दौरान श्रीरामा ड्रामेटिक क्लब के प्रधान राममेहर सैनी, अजय पार्षद व भानु सरपंच ने सांसद डॉ. डीपी वत्स को, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान दरिया सिंह सैनी, नगर पालिका के चेयरमैन विनोद सैनी व मनोज सैनी ने सांसद नायब सैनी को तथा पूर्व पार्षद रिंकू सैनी व पार्षद सुनील ने बृजेंद्र सिंह को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व सीपीएस विनोद भ्याणा, रवि सैनी, मामन राम सैनी, रतन सिंह सैनी, प्रो. छत्तरपाल सिंह, अनिल सैनी मानी, नेहा धवन, राजेश ठकराल, लवकेश टुटेजा, अशोक कनौजिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीन बंसल, डॉ. दलबीर सैनी, जगमोहन सैनी, गायत्री देवी, पाला राम, विजय सैनी, धर्मवीर रतेरिया, श्याम सुंदर सैनी व रामकुमार सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव में योग्यता के आधार पर उम्मीदवार तय करेगी भाजपा
सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि आज के दिन यह भी देखें कि भाजपा के सामने कौन खड़ा है, आपको कोई भी विपक्ष नजर नहीं आएगा। दोनों विपक्षी पार्टियां खत्म हो चुकी हैं, इस लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों को मिलाकर 8 प्रतिशत वोट आए थे। ऐसी पार्टियां जब 90 सीटें जीतने की बात कहती हैं तो उन पर हंसी आती है। कांग्रेस को तो पता ही नहीं है कि वह क्या कर रही है। उसकी जितनी पिटाई होती है उतनी ही वह बिखरती जाती है। 
उन्होंने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव में योग्यता के आधार पर उम्मीदवार तय करेगी। आप पार्टी व उम्मीदवार का चयन गौर करके करें।

सांसद नायब सिंह सैनी ने कही ये बात
 कुरुक्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि ये स्वागत हमारा नहीं बल्कि आपका है, क्योंकि आपने ही हमें यहां तक पहुंचाया है। नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने सहयोग करने पर उन्होंने जनता का आभार व धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर व्यक्ति की चिंता करते हैं। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति से ही देश व प्रदेश नित नई ऊंचाइयों पर जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि लगभग 52 वर्ष के इतिहास में प्रदेश की राजनीति को देखें तो यहां सरकारों में केवल चेहरे बदलते थे, नीतियां एक जैसी ही रहती थीं। लोग इस बात से विमुख हो चुके थे। लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार ने भेदभाव को समाप्त किया। सभी क्षेत्रों के लिए एक समान व हर व्यक्ति के लिए काम किया, हर व्यक्ति के लिए नीतियां बनाई। चाहे नौकरी की बात हो या तबादले की, अब हर कार्य पारदर्शी तरीके से हो रहा है। 

जाति-पाति धोखा है देश बचाओ मौका है
राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए हमें हमेशा जाति-पाति से ऊपर उठकर अच्छी पार्टियों व अच्छे लोगों को वोट देने चाहिए। जात-पात की राजनीति करने वाली सरकारें चली गई। सैनी समाज ईमानदार व मेहनती है। उन्होंने नारा दिया कि जाति-पाति धोखा है देश बचाओ मौका है। उन्होंने समाज के लोगों से मुस्तैद, संगठित व शिक्षित बनने का आह्वान किया। 

Post a Comment

0 Comments