Hisar Media Junction : स्टेट आईस स्केटिंग चैम्पियनशीप के लिए चुने गए हैं ये खिलाडी़

हिसार : स्टेट आईस स्केटिंग चैम्पियनशीप  के  लिए चुने गए हैं ये खिलाडी़

122 स्केटर्स ने दिखाया दम, हिसार के 24 खिलाडिय़ों चयन
प्रथम अजूर्न अवार्डी उदयचन्द पहलवान व पर्वतारोही मनीषा पायल ने बढ़ाया खिलाडिय़ों को हौसला
State Ice Sketing Championship Trail In Hisar by Hisar Media Junction

मीडिया जंक्शन समाचार
हिसार। आईस स्केटिंग की स्टेट चैम्पियनशीप के लिए शनिवार शाम व रविवार सुबह हिसार के 122 स्केटर्स ने अपना दमखम दिखाया। हिसार आईस स्केटिंग एसोसिएशन के बैनर तले इण्डस पब्लिक स्कूल में आयोजित स्पीड आईस स्केटिंग के जिला स्तरीय ट्रायल मुकाबलों में हिसार जिले की टीम का चयन हुआ। जिले के 24 खिलाड़ी गुरुग्राम में 22 से 25 जुलाई तक होने वाली स्टेट चैम्पियनशीप में हिस्सा लेेंगे। चतुर्थ हिसार आईस स्केटिंग ट्रायल की अध्यक्षता हरियाणा आईस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेन्द्र लोहान व महासचिव नरेश सेलपाड़ ने संयुक्त रुप की, जबकि मुख्यअतिथि के तौर पर प्रथम अर्जून अवार्डी उदयचन्द पहलवान, समाजसेवी संजीव रेवड़ी व श्रीकृष्ण गोसेवा ट्रस्ट पनिहार के प्रधान राजेश भाकर मौजूद रहे। यह जानकारी देते हुए हिसार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश बत्रा, सचिव दीपक कोहाड़ व मीडिया प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि इस जिला स्तरीय चैम्पियशीप में अन्डर-7 आयुवर्ग लड़कियों के मुकाबलों में पिन्की ने प्रथम, कृषिका ने दूसरा तो वर्णिका चोपड़ा ने तीसरा प्राप्त किया। इसी प्रकार अन्डर-10 में गार्गी ने पहला तो अक्क्षरा ने दूसरा स्थान व अन्डर-17 में पुष्पा ने सबसे तेज स्पीड स्केटिंग कर सभी को पछाड़ दिया। हिसार आईस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश बत्रा व सचिव दीपक कोहाड़ ने बताया कि लडक़ों में अन्डर-7 बेसिक में हितेन ने पहला, दुष्यंत ने दूसरा तो विहन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अन्डर-7 एंडवास में प्रतीक ने पहला तो लक्ष्य हांडा ने दूसरा व दिव्यांश मोहन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इससे पहले हरियाणा ओलम्पिक संघ के महासचिव बिजेन्द्र लोहान व आईस स्केटिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेश सेलपाड़ व जिलाध्यक्ष मुकेश बत्रा ने देश के पहले प्रथम अर्जून अवार्डी उदयचन्द पहलवान, समाजसेवी संजीव रेवड़ी,  राह ग्रुप की सांस्कृतिक सह-प्रभारी डा. बबली चाहर व पर्वतारोही मनीषा पायल को गुलदस्ते भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्यअतिथियों ने अपने संबोधन से खिलाडिय़ों को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।

ये रहे आज के जिला स्तरीय ट्रायल मुकाबलों के परिणाम
आईस स्केटिंग जिला स्तरीय ट्रायल मुकाबलों में अन्डर-10 बेसिक में दर्पण ने पहला, अभिमन्यु ने दूसरा तो हेमंत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अन्डर-10 एंडवास में आदर्श ने पहला, वंश इंदौरा ने दूसरा तो चिन्टू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अन्डर-13 बेसिक में दुष्यंत ने पहला, अर्श ने दूसरा तो गौरव ने तीसरा, इसी आयु वर्ग में एंडवास में श्रवण ने पहला, साहिल ने दूसरा तो लक्ष्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अन्डर-15 बेसिक में उदित ने प्रथम, जतिन ने द्वितिय, कार्तिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अन्डर -15 में धीरज ने पहला तो प्रदीक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अन्डर-17 के मुकाबलों में हिमान्शु ने सभी स्केटर्स को मात देकर पहला स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार नवनीत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि अन्डर-19 में विकास ने पहला स्थान प्राप्त किया। 

अतिथियों का रहा जमावड़ा
इस दौरान राह क्लब हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष कमल हांडा, श्रीकृष्ण गोसेवा ट्रस्ट पनिहार के प्रधान राजेश भाकर, राह संस्था की संस्कृति सह-प्रभारी डा. बबली चाहर, समाजसेविका ज्योति लोहान, निर्मला सैनी, स्पाटन स्र्पोटस एकेडमी हिसार के निदेशक दिनेश सहारण, पर्वतारोही मनीषा पायल, जम्भशक्ति के निदेशक विकास गोदारा, कोच नीरज वर्मा, योगेश शर्मा, सचिन वर्मा, कोच राजकुमार, कोच अजय सोनी, विनोद कुमार, संदीप ढांडा, अभिनव शर्मा, राह क्लब हिसार के अध्यक्ष रामअवतार वर्मा, महिला अध्यक्ष पूनम मलिक, सुनिल मलिक सहित भारी संख्या में अभिभावकगण व खेल जगत से जुड़ी हस्तियां मौजूद रही। 

आईस स्केटिंग में बेहत्तर स्कोप
इस दौरान हरियाणा आईस स्केटिंग के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र लोहान ने कहा कि हरियाणा आईस स्केटिंग एसोसिएशन, हरियाणा ओलम्पिक संघ व इंडियन आईस स्केटिंग एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है। इसके अलावा यह खेल भी ओलम्पिक खेल है। साथ ही यह खेल स्कूली गेम में भी शामिल है। साथ ही इस खेल के अधिकांश नेशनल ईवेंट हरियाणा के गुरुग्राम में होते हैं। 

गुरुग्राम में 22 से दिखेगा हिसार का दम
हिसार आईस स्के टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश बत्रा व महासचिव दीपक कोहाड़ ने बताया कि हिसार की टीम में चयनित खिलाडिय़ों को 22 जुलाई से 25 जुलाई तक गुरुग्राम के अंबियंस मॉल स्थित आईस्केट हाल में होने वाली चैम्पियनशीप में खेलने का मौका मिलेगा। जिसमें स्पीड आईस स्केटिंग के मुकाबलों में अंडर 7,10, 13, 15,17, 19 व 19 वर्ष से अधिक आयु में लडक़ों व लड़कियो के हिसार का दम दिखाने का मौका मिलेगा।



Post a Comment

0 Comments