Hisar Media Junction : जानें, बास, बडाला, सिसाय व डाटा गांवों में आज क्या खास कह गए वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु



जानें, बास, बडाला, सिसाय व डाटा गांवों में आज क्या खास कह गए कैप्टन अभिमन्यु

बोले, हरियाणा में भाजपा को मिल रहा एकतरफा समर्थन, भारी बहुमत से दोबारा बनेगी सरकार 
बास में 6 करोड़ रुपये की लागत से नया जलघर बनाने का टेंडर लग चुका, जल्द शुरू होगा काम


Caiptain Abhimanayu News By Hisar Media Junction
मीडिया जंक्शन न्यूज
नारनौंद। वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा में इस समय भाजपा को अपनी जनहितैषी नीतियों के कारण जनता का एकतरफा समर्थन मिल रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए भाजपा प्रदेश में दोबारा सरकार बनाएगी। हलका नारनौंद के लोगों को भी सरकार में अपनी चौधर बनाए रखने का मौका गंवाना नहीं चाहिए। यह बातें वित्तमंत्री ने आज हलके के गांव बास, बडाला, सिसाय व डाटा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान ग्रामी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहीं। इस दौरान ग्रामीणों ने फूलमालाओं व पगड़ी पहनाकर वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु का भव्य स्वागत किया।
वित्तमंत्री ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी नीतियों व देशहित सर्वोपरि की भावना के चलते भाजपा को देश की जनता का अपार समर्थन मिला और लोगों ने पूर्ण बहुमत से दोबारा भाजपा को सत्ता सौंपी। नरेंद्र मोदी की ही नीतियों पर चलते हुए हरियाणा में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर वर्ग के उत्थान और सबका साथ सबका विकास की नीति को इस प्रकार लागू किया कि प्रदेश की जनता ही नहीं बल्कि विरोधी पार्टियों के उन लोगों में भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की होड़ लग गई जो प्रदेश का विकास चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रदेश में पुन: सरकार बनाएगी। नारनौंद हलका के मतदाताओं को भी इस मौके का फायदा उठाना चाहिए और सरकार में भागीदारी के लिए भाजपा प्रत्याशी के हाथ मजबूत करने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रथम कार्यकाल में तो मैंने बैटिंग करनी शुरू की है, अब तो पिच पर जम गया हूं, अगले कार्यकाल में जमकर चौके-छक्के लगाऊंगा। उन्होंने बताया कि साढ़े चार साल पहले इलाके के लोगों ने जिस उम्मीद व विश्वास के साथ मुझे अपना प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा में भेजा था, उन पर खरा उतरने का मैंने पूरा प्रयास किया है। सरकार में रहकर मुझे वेतन-भत्तों से जो पैसा मिला उसमें से मैं एक पैसा भी घर नहीं लेकर गया। मैंने वो सारे पैसे गरीब कन्याओं की शादियों पर खर्च किए क्योंकि मुझे पैसों का लालच नहीं, जनसेवा की भूख है।इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र कुमार, युवा भाजपा नेता अजय सिंधु, राजेंद्र लांबा, एडवोकेट सुशील खरब, पार्षद कुलदीप गौतम, सुरेश एमसी, सत्यवान दुहन, सत्यपाल श्योराण, सतपाल मल्हान, सुनील पाल वाल्मीकि, संजय खरब, रघुवीर सरपंच, महेंद्र नंबरदार, लाभ सिंह पहलवान, इंदर मोर, जगत सिंह, डॉ. राजबीर मोर, धर्मपाल मोर, कमलेश लोहान, पंच कपिल गुराना, आजाद शर्मा, सुखबीर सिंधू, अनिल खरब, जोगिंद्र सरपंच, नरेश शर्मा, राजेश सुरा व बिजेंद्र पु_ी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

पिछले 50 साल में जहां एक कालेज नहीं था, आज वहां 4-4 काॅलेज
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पिछले 50 सालों में इस क्षेत्र में जहां एक कॉलेज तक नहीं बना वहां आज 4-4 कॉलेज, 4 नई आईटीआई, नारनौंद को उपमंडल का दर्जा, नई व चौड़ी सडक़ें, बास मंडी का अपग्रेडेशन, तहसील, उपतहसील सहित अनेक महत्वपूर्ण कार्य करवाए गए हैं। पेटवाड़ डिस्ट्रीब्यूटरी की रिपेयर के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इससे पूरे हलके में पीने के पानी की कोई दिक्कत नहीं रहेगी। गांव बास में 6 करोड़ से नया जलघर बनाने के लिए टेंडर कल ही लगा है। जल्द इसका काम अलॉट होकर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश के 3600 गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। हलके के जिन गांवों में कम बिजली मिल रही है वे भी कुछ औपचारिकताएं पूरी करके 24 घंटे बिजली प्राप्त कर सकते हैं।

अभी तो ये विकास का ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है
वित्तमंत्री ने कहा कि मेरा अगला लक्ष्य इलाके के युवाओं के सामने आ रही रोजगार की समस्या को दूर करना है। इसके लिए क्षेत्र में उद्योग-कारखाने लगवाए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने इस क्षेत्र के अनुकूल नीति भी बनाई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 14 हजार तालाबों का नवीनीकरण 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा जो जल संरक्षण व सफाई की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में मुझसे कोई कमी रह गई हो तो बताना, पिछली सारी कसर पूरी की जाएगी। अब तक करवाए गए विकास कार्य तो केवल ट्रेलर है, पूरी फिल्म तो अभी बाकी है।

गांव बास के ये लोग शामिल हुए भाजपा में
इस दौरान बास में शमशेर मोर, सुंदर मोर, जगत सिंह, राजपाल मोर, दिनेश मोर, इंदरू मोर, सुमित कुमार, अजय सिंह, जसपाल, उदय सरपंच व अन्य अनेक व्यक्ति अपने प्रतिनिधियों सहित, गांव बुडाना में महावीर ढांडा, प्रदीप, राजेश, राजसिंह, महाबीर, ईश्वर सिंह व पूर्व सरपंच पासा राम ढांडा अपने परिवारों व समर्थकों सहित जेजेपी पार्टी छोडक़र भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने इन्हें विश्वास दिलाया कि भाजपा में इन्हें भरपूर मान-सम्मान मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments