Hisar Media Junction : इन गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों पर लटकने वाला है ताला


हिसार : इन गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों पर लटकने वाला है ताला 
मीडिया जंक्शन न्यूज

  1. हिसार। जिला हिसार में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त स्क्ूलों पर तालाबंदी का संकट गहरा गया है। प्रदेश सरकार के आदेश पर जिला शिक्षा विभाग ने जिले में चल रहे सभी गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को तुरंत प्रभाव से 24 घंटे के भीतर बंद करने की तैयारी कर ली है। आज यहां पटेल नगर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित बैठक में इन स्कूलों पर तालाबंदी की रणनीति तैयार कर ली गई। गैर मान्यता प्राप्त स्कुलों पर तालाबंदी के लिए सरकारी अध्यापकों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। इन टीमों में सरकारी स्कूल के प्राचार्य, हैडमास्टर व पीजीटी अध्यापक रहेंगे जो जिला के सभी प्राइवेट स्क्ूलों में जाकर रिकॉर्ड की जांच करेंगे व यह जांच करेंगे कि स्कूल सभी नियमों को पूरा कर रहे हैं या नहीं। यदि कोई स्कूल नियमों को पूरा करता न पाया गया तो तुरंत प्रभाव से संबंधित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाए जाने व स्कूल पर तालाबंदी के आदेश हैं। जांच टीमें एफआईआर करवाने के तुरंत बाद रिपोर्ट विभाग को प्रेषित करेंगी। बता दें कि जिले में करीब 50 गैर मान्यता प्राप्त स्कूल संचालित हैं जिनमें से कुछ को तो विभाग ने पहले ही बंद करवा दिया था। अब देखना यह है कि शिक्षा विभाग की इस बार की कार्रवाई क्या रंग लाती है। 

Post a Comment

0 Comments