हिसार : आईटीआई में आज शाम युवाओं को स्किल डेवल्पमेंट के टिप्स देंगे सासंद बृजेंद्र सिंह, विधायक डॉ. कमल गुप्ता व उपायुक्त अशोक कुमार मीणा

हिसार : आईटीआई में आज शाम युवाओं को स्किल डेवल्पमेंट के टिप्स देंगे सासंद बृजेंद्र सिंह, विधायक डॉ. कमल गुप्ता व उपायुक्त अशोक कुमार मीणा

मीडिया जंक्शन समाचार
हिसार। तोशाम रोड स्थित आईटीआई में आज शाम 4 से 5.30 बजे तक विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य आईटीआई से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अपने कौशल से नए भारत के निर्माण मे अहम भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा। छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाने व भविष्य निर्माण के लिए उनका मार्गदर्शन करने को सासंद बृजेंद्र सिंह, विधायक, हरियाणा ब्यूरो ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज के चेयरमैन डॉ. कमल गुप्ता व उपायुक्त अशोक कुमार मीणा विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। आईटीआई प्रधानाचार्य प्रेम किरण ने बताया कि आज मनाए जाने वाले इस कार्यक्रम में जिले में कार्यरत सरकारी एवं गैर सरकारी तथा आईटीआई व तकनीकी शिक्षण संस्थान भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि आधुनिक युग में आईटीआई के विद्यार्थी अपने कौशल के कारण देश ही नही बल्कि विदेशों में भी अपना स्थान बना रहे हैं। जिले मे कार्यरत राजकीय एवं गैर राजकीय आईटीआई भी नए कौशल के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि आईटीआई छात्र, अनुदेशकगण, अनुदेशिकाओं एवं वर्ग अनुदेशकगण के मार्गदर्शन में अच्छा प्रदशर्न कर रहे हैं। आईटीआई विद्यार्थियों द्वारा स्किल कंपीटीशन एवं शिक्षुता कंपीटीशन में अहम भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने संस्थान द्वारा अर्जित उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छात्र विनोद कुमार ने प्लंबर ट्रेड से सर्टिफिकेटस कोर्स करते हुए रीजनल एवं राष्ट्रीय स्किल कंपीटीशन में टॉप करने उपरांत अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित युरो स्किल कंपीटीशन में भारत देश का प्रतिनिधित्व किया। जिले में स्थित मैसर्स जिंदल इंडस्ट्रीज प्रा०लिमिटेड से शिक्षुता प्राप्त छात्र रविकुमार ने 100वीं क्षेत्रीय शिक्षुता कंपीटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त करने उपरांत 100वीं अखिल भारतीय शिक्षुता प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।  बताया कि हरियाणा सरकार ने वर्ष 2019-20 से डयूल सिस्टम ऑफ  ट्रेनिंग शुरू किया है। इसके तहत डीजल मैकेनिक व फिटर ट्रेड के विद्यार्थियों की प्लेसमेंट व व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए चार प्रतिष्ठानों के साथ एमओयू् किए गए हैं। इन प्रतिष्ठïानों द्वारा विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के दौरान ही प्रेक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रधानाचार्या ने बताया कि हाल ही में कौशल को और भी अधिक निखारने के लिए फलेक्सी एमओयू् (विजिट और ट्रेनिंग) शुरू किए गए हैं। इसमें हिसार जिले में स्थित 14 प्रतिष्ठानों के साथ विद्यार्थियों की विजिट और ट्रेनिंग के लिए फलेक्सी एमओयू् किए गए हैं। इसके तहत छात्रों को विजिट एवं ट्रेनिंग के लिए प्रतिष्ठानों में भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में शिक्षुता प्रशिक्षण के लिए सीटे निर्धारित की गई हैं जिनमें आईटीआई पास विद्यार्थी शिक्षुता प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।  

Post a Comment

1 Comments