खाली पंचायती जमीन पर पौधारोपण करवाएं ग्राम पंचायतें
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता मामले मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने दिए निर्देश
मीडिया जंक्शन न्यूज
करनाल। हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता मामले मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि करनाल जिला को हरियाली से भरपूर तथा प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से पंचायतों की खाली पड़ी जमीन पर अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए ग्राम पंचायतों को जागरूक करें। इसके अलावा सरकारी भवनों, पंचायत घरों, सामुदायिक केन्द्रों, मैरिज पैलेस तथा ग्राम सचिवालयों में रेन वॉटर हारवैस्टींग सिस्टम लगावाने बारे भी प्रेरित करें। गत दिवस वे करनाल में खण्ड़ विकास एवं पंचायत अधिकारियों के साथ जिला में बेकार खाली पड़ी पंचायती जमीन तथा पौधारोपण कार्यक्र म की समीक्षा कर रहे थे। मंत्री ने वन अधिकारी को निर्देश दिए की खण्ड़ विकास एवं पंचायत अधिकारियों से ब्लॉक वाईज खाली पंचायती जमीन की लिस्ट लेकर उनकी आवश्यक्ता अनुसार उन्हें पौधे उपलब्ध करवाना सुनिश्चत करें। छायादार पौधे बड़, पीपल, नीम, सिसम के साथ-साथ फलदार पौधे जैसे जामुन, जमोया, आवलां ईत्यादि भी किसानो व ग्राम पंचायतों को दें। उन्होंने सड़कों के किनारे भी पौधा रोपण करने के निर्देश दिए तथा ऐसी सड़कों की सूची भी बनाएं जो नोन नोटिफाईड है।
बैठक में मंत्री कर्ण देव काम्बोज ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण तथा स्वच्छ पेयजल की बहुत जरूरत है। स्वच्छ पर्यावरण बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधा रोपण करना चाहिए और अब इसके लिए एक अच्छा समय है क्योंकि बरसात का मोसम जारी है, ऐसे में पौधे तेजी से वृिद्घ करते है। उन्होनें अपील की कि शादी समारोह, बच्चे का जन्मदिन व अन्य प्रकार के कार्यक्रमो में पौधे अवश्य लगाएं व उनकी देखभाल करें। जितने अधिक पेड़-पौधे होंगे उतना ही अधिक क्षेत्र हरा भरा होगा, हरियाली युक्त क्षेत्र सबको अच्छा लगता है। उन्होनें क हा कि जल सरंक्षण करने की भी आज के समय की मांग है। इसके लिए सरकारी भवनों, पंचायत घरों, सामुदायिक केन्द्रों, मैरिज पैलेस तथा ग्राम सचिवालयों में रेन वाटर हारवैस्टिंग सिस्टम लगावाने बारे पंचायतो को प्रेरित करें तथा नए भवनो में रेन वाटर हारवैस्टिंग की व्यवस्था बारें नक्शे में प्रावधान करवाएं।
0 Comments