नशा तस्करों का अड्डा बना सिरसा, 8 माह में 521 नशा तस्कर गिरफ्तार
मीडिया जंक्शन न्यूज
सिरसा। हरियाणा को नशामुक्त प्रदेश बनाने की राज्य सरकार की मुहिम के तहत, बीते करीब आठ माह की अवधि के दौरान अकेले सिरसा जिले से एक विशेष अभियान के तहत सैंकडों लोगों को काबू कर उनके कब्जे से करोड़ों रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया गया है। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज बताया कि इस अवधि के दौरान पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत जिला सिरसा में अब तक 305 मामले दर्ज कर 521 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये लोगों के कब्जे से 4 किलो 764 ग्राम 125 मिली ग्राम हेरोईन, 15 किलो 99 ग्राम अफीम, 1737 किलो 327 ग्राम चूरा पोस्त व डोडा पोस्त, 6 किलो 200 ग्राम गांजा, 2,56,332 प्रतिबंधित नशीली गोलियां, व 86,080 नशीलें कैप्सूल बरामद किये गए हैं ।उन्होने कहा कि पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के नशा तस्करों व अपराधियों पर नकेल कसने के निदेर्शों की अनुपालना करते हुए, सिरसा पुलिस द्वारा जिला, विशेषकर राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने नशे की रोकथाम हेतु किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों के लिए जिला पुलिस अधीक्षक व उनकी समस्त टीम को बधाई दी। उन्होने आमजन से भी आह्वान करते हुए कहा कि वे प्रदेश में मादक पदार्थों की बिक्री व खपत से संबधितजानकारी निडर होकर पुलिस से साझा करे ताकि नशे जैसी बुराई को समाप्त कर पूरी तरह से एक नशामुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके।
यहा दें नशे से संबंधित सूचना
नशे से संबंधित सूचना मोबाइल नंबर 7087089947, टोल फ्री नम्बर 1800-180-1314 और लैंड लाइन 01733-253023 पर दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त, सिरसा पुलिस के एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 8814011624 व 8814011675 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
मीडिया जंक्शन न्यूज
सिरसा। हरियाणा को नशामुक्त प्रदेश बनाने की राज्य सरकार की मुहिम के तहत, बीते करीब आठ माह की अवधि के दौरान अकेले सिरसा जिले से एक विशेष अभियान के तहत सैंकडों लोगों को काबू कर उनके कब्जे से करोड़ों रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया गया है। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज बताया कि इस अवधि के दौरान पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत जिला सिरसा में अब तक 305 मामले दर्ज कर 521 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये लोगों के कब्जे से 4 किलो 764 ग्राम 125 मिली ग्राम हेरोईन, 15 किलो 99 ग्राम अफीम, 1737 किलो 327 ग्राम चूरा पोस्त व डोडा पोस्त, 6 किलो 200 ग्राम गांजा, 2,56,332 प्रतिबंधित नशीली गोलियां, व 86,080 नशीलें कैप्सूल बरामद किये गए हैं ।उन्होने कहा कि पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के नशा तस्करों व अपराधियों पर नकेल कसने के निदेर्शों की अनुपालना करते हुए, सिरसा पुलिस द्वारा जिला, विशेषकर राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने नशे की रोकथाम हेतु किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों के लिए जिला पुलिस अधीक्षक व उनकी समस्त टीम को बधाई दी। उन्होने आमजन से भी आह्वान करते हुए कहा कि वे प्रदेश में मादक पदार्थों की बिक्री व खपत से संबधितजानकारी निडर होकर पुलिस से साझा करे ताकि नशे जैसी बुराई को समाप्त कर पूरी तरह से एक नशामुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके।
यहा दें नशे से संबंधित सूचना
नशे से संबंधित सूचना मोबाइल नंबर 7087089947, टोल फ्री नम्बर 1800-180-1314 और लैंड लाइन 01733-253023 पर दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त, सिरसा पुलिस के एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 8814011624 व 8814011675 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
0 Comments