हरियाणा महाभारत-2019 : सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्टेटिक सर्विलांस टीमें तैनात
21 सितंबर 2019, 9:27 AM
हरियाणा मीडिया जंक्शन न्यूज
हिसार। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला की सभी विधानसभा के लिए स्टेटिक सर्विलांस टीमों (एसएसटी) का गठन कर दिया गया है। इन टीमों में अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए उनके क्षेत्र भी निर्धारित किए गए हैं। जिलाधीश अशोक कुमार मीणा ने बताया कि चुनाव आयोग के निदेर्शानुसार विधानसभा चुनाव के लिए जिला की सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में स्टेटिक सर्विलांस टीमों का गठन किया गया है। 47-आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए पंचायती राज विभाग के एसडीओ नरेश कुमार मेहता, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एसडीओ सत्य नारायण व हैफेड के एजीएम पुनीत पंघाल के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की हैं। इस विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला बागवानी अधिकारी को रिजर्व में रखा गया है। उन्होंने बताया कि 48-उकलाना विधानसभा क्षेत्र के लिए बागवानी विकास अधिकारी डॉ. कृष्ण सिंह, एसडीओ शंकर लाल व उकलाना नगर पालिका सचिव संदीप कुमार के नेतृत्व में स्टेटिक सर्विलांस टीमें गठित की गई हैं। इस विस क्षेत्र में बागवानी विकास अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह को रिजर्व में रखा गया है। इसी प्रकार 49-नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीओ नवदीप सांगवान, नारनौंद नगर पालिका के सचिव नितिन वत्स व डीएचबीवीएन के नितेश की अध्यक्षता में एसएसटी का गठन किया गया है। यहां डीएफएससी को रिजर्व में रखा गया है।जिलाधीश ने बताया कि 50-हांसी विधानसभा क्षेत्र में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड हांसी के एसडीओ विजेंद्र सिंह, सिंचाई विभाग के एसडीओ रजनीश कुमार व पंचायती राज एक्सईएन प्रेम सिंह राणा के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई विभाग के एसडीओ सतीश कुमार भाटिया को रिजर्व में रखा गया है। 51-बरवाला विधानसभा क्षेत्र में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एसडीओ तरुण सिहाग, चंद्र सिंह तथा एक्सईएन राजेश निनाइया के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं। यहां डीएचबीवीएन के विरेंद्र सिंह रिजर्व में रखे गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि 52-हिसार विधानसभा क्षेत्र में हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के एक्सईएन आनंद कुमार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एक्सईएन भूपेंद्र सिंह व मार्केटिंग बोर्ड के डीएमईओ साहिब राम के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में हैफेड के एजीएम महाबीर प्रसाद को रिजर्व में रखा गया है। इसी प्रकार 53-नलवा विधानसभा क्षेत्रमें मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन अजय कादयान, हाउसिंग बोर्ड के एक्सईएन जगमेंद्र गोयल व मार्केटिंग बोर्ड के जैडएमईओ निहाल गोदारा की अगुवाई में टीमों का गठन किया गया है। इस विधानसभा क्षेत्र में एसडीओ यशपाल को रिजर्व में रखा गया है।
निर्देशों का पालन जिम्मेदारी से करें अधिकारी
जिलाधीश अशोक कुमार मीणा ने अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन करते हुए उन्हें दी गई जिम्मेदारियों की गंभीरता से अनुपालना करने के निर्देश दिए हैं। अपनी ड्यूटी में कोताही व लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 28ए के तहत चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।
0 Comments