हिसार : बाल भवन में शुरु हुआ ओपन शैल्टर का काम
उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान अशोक कुमार मीणा ने रखी नींव
![]() |
हिसार। बाल भवन परिसर में ओपन शैल्टर होम के भवन की नींव रखवाते उपायुक्त अशोक कुमार मीणा। |
हरियाणा मीडिया जंक्शन न्यूज
हिसार। उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान अशोक कुमार मीणा ने बाल भवन परिसर में बनने वाले ओपन शैल्टर होम के भवन की नींव रखी। उन्होंने भूमि पूजन करवाकर नारियल पधारते हुए भवन की पहली ईंट रखी। बाल भवन पहुंचने पर ओपन शैल्टर होम में रहने वाले बच्चों ने फूल देकर उपायुक्त अशोक कुमार मीणा का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर भी उपस्थित रहीं। जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने ओपन शैल्टर होम के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त अशोक कुमार मीणा को इससे लाभांवित होने वाले बच्चों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हिसार के अलग-अलग स्लम एरिया के बच्चे यहां आते हैं जिन्हें शिक्षा के साथ-साथ पोषक आहार, देखभाल व संरक्षण भी प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण परिषद व ओपन शैल्टर होम के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments