कुपोषित बच्चों को पोषक सामग्री देना आंगनवाड़ी केंद्रों की जिम्मेवारी

कुपोषित बच्चों को पोषक सामग्री देना आंगनवाड़ी केंद्रों की जिम्मेवारी 

बाल भवन में पोषण मेला आयोजित, आमजन को बताए पोषक खाद्य पदार्थों के फायदे


 21 सितंबर 2019,  9:18 AM
हरियाणा मीडिया जंक्शन न्यूज
हिसार। उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने कहा कि कुपोषित बच्चों को पोषक आहार प्रदान कर उन्हें शारीरिक रूप से मजबूत बनाने में आंगनवाड़ी केंद्र अपनी भूमिका का साकारात्मक दृष्टिकोण से निर्वहन करें। बच्चे देश के भावी कर्णधार हैं और इन्हें सशक्त नागरिक बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने यह बात बाल भवन में आयोजित पोषण मेले में उपस्थितगण को संबोधित करते हुए कही। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण मेले में जिला के सभी खंडों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। उपायुक्त ने सभी स्टाल का निरीक्षण किया और इन पर सजाई गई पोषक सामग्री व पकवानों को चखकर इनकी गुणवत्ता को परखा। उपायुक्त ने कहा कि देश में काफी बड़ी संख्या में कुपोषित बच्चे हैं जिन्हें यदि उचित पोषण सामग्री देकर सशक्त नहीं बनाया गया तो यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए घातक साबित होगा। अति कुपोषित बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जाती हैं लेकिन कई बार ऐसे बच्चे अस्पताल न जाने के कारण इन योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में आंगनवाड़ी केंद्रों की भूमिका और अधिक बढ़ जाती है क्योंकि कुपोषित बच्चों को पोषण सामग्री प्रदान करने के लिए ही देशभर में आंगनवाड़ी केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के पोषण मेले भी आमजन को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर डीएसपी जोगेंद्र शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार, सीएमजीजीए स्पर्श महेश्वरी, सीडीपीओ अनिता, उर्मिला सिवाच, मीना नागपाल, अनिता, सविता सरदाना, कुसुम शर्मा, कुसुम मलिक, चंंद्रकांता सहित अन्य विभागों के अधिकारी  मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments