हिसार : पोषण मेले में हांसी की स्टाल रही नंबर वन



हिसार : पोषण मेले में हांसी की स्टाल रही नंबर वन 


हरियाणा मीडिया जंक्शन न्यूज 21 सितंबर 2019, 9:31 AM
हिसार।बाल भवन में आयोजित पोषण मेले में पौष्टिद्दक रेसिपी के आधार पर हांसी खंड के सीडीपीओ कार्यालय द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टाल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव ने बताया कि पोषण मेले में गर्भवती, दूध पिलाने वाली महिलाओं के खान-पान तथा बच्चों के पोषण पर विशेष बल दिया गया। सभी खंडों के सीडीपीओ कार्यालयों द्वारा पोषण पर आधारित स्टाल लगाई गई जिनमें से पौष्टिद्दक रेसिपी के आधार पर विजेता खंडों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार दिए गए।उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के आधार पर हांसी खंड को प्रथम, आदमपुर खंड को द्वितीय, हिसार शहरी खंड को तृतीय तथा हिसार प्रथम खंड को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पोषण मेले में पोषण पर आधारित नुक्कड़ नाटिका व बच्चों की कविताओं के माध्यम से भी महिलाओं को संदेश दिया गया। इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी स्पर्श महेश्वरी, कृषि विभाग से रघुवीर, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. कुलदीप, जिला हिसार की सभी सीडीपीओ, सुपरवाइजर व प्रत्येक खंड की आंगनवाड़ी वर्कर भी मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments