हिसार कैंट : सप्त शक्ति तकनीकी युद्ध संगोष्ठी में ताकत दिखाएगी हमारी सेना

हिसार कैंट : सप्त शक्ति तकनीकी युद्ध संगोष्ठी में ताकत दिखाएगी हमारी सेना 

  25 व 26 सितंबर को हिसार छावनी में होने जा रहा है आयोजन 





21 सितंबर 2019, 9:42 AM
हरियाणा मीडिया जंक्शन न्यूज
हिसार। हिसार छावनी में 25 व 26 सितंबर को सप्त शक्ति तकनीकी युद्ध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य अर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स के क्षेत्र में हुए विद्यटनकारी प्राधौगिकी के बारे में चर्चा और अध्ययन करना है। कार्यक्रम में सैन्य स्टेशन में ट्रैनिंग ढांचा के लिए आधुनिक साजो समान और सुरक्षा से संबधित साजो समान को दिखाया जायेगा जो कि सेना की दृष्टि से उपयोग होंगे।  इस तरह के कार्यक्रम में औधौगिक को स्थापित करने के अवसर प्रदान कर रहे हैं। इस दौरान भारतीय सेना को विभिन्न प्रदर्शनों के द्वारा इनके स्टार्टअप की जानकारी दी जायेगी। बता दें कि अर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स तकनीकी डिफैन्स के नये तकनीक इस्तेमाल करने के लिए एक पल्टेफार्म तैयार करता है। अर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स का उदेश्य सेना के इंडस्ट्रीज के साथ अकादमी के सेवारत व सेवानिवृत अधिकारी को इसके सम्बधिंत विषयों में दक्षता हासिल करना व उन्हे काबिल करवाना है। अर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स के संचालन और तार्किक क्षेत्रों की एप्लिकेशन में अन्तहीन अवसर हंै। जब डेटा विशलेषण, समस्याओं कें मॉडलिंग और अनुकरण में समय सीमा को काफी कम कर देगा, साथ ही माइक्रो और मैक्रो स्तर पर तार निर्मित समाधान विकसित करेगें, रोबोट और मार्गदर्शक की निगरानी और लूप में आपरेटर द्वारा सहायता की जा रही है। सटीक आॅपरेशन के साथ इस आयोजन में भारतीय सेना के नीति निमार्ताओं टेक्नोक्रैटस, प्रमुख विशेषज्ञों को एक समाजिक मंच पर मिलाने में सुविधा होगी। इस आयोजन का उदेश्य अर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स के क्षेत्र में हुई उन्नति पर चर्चा और अध्ययन करना होगा, जो  एक उभरती विद्यवंसक प्राधौगिकी है जो विश्व भर के सिविल और सैन्य क्षेत्रों को प्रभावित करती है। इस आयोजन से नीति निमार्ताओं, टेक्नोक्रेट के प्रमुख टैंकों को एक साथ मिलाने में मदद मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments