मंडी आदमपुर : रेनुका बोली, यह चुनाव आदमपुर के मान-सम्मान और अपने-पराए की पहचान का
कहा, आदमपुर के विकास को समर्पित हैं कुलदीप
30 सितंबर 2019, 1:05 PM
हरियाणा मीडिया जंक्शन न्यूज
आदमपुर। विधायक रेनुका बिश्नोई ने आज हलके के गांव सारंगपुर एवं कालीरावण में बूथ वाईज कार्यकत्र्ता बैठकों को संबोधित करते हुए चुनावी तैयारियों बारे कार्यकत्र्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया और बूथ स्तर पर और ज्यादा मजबूती बारे निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आदमपुर के मान सम्मान की लड़ाई, अपने और पराए के बीच पहचान का चुनाव है, 50 सालों के इतिहास को कायम रखने का चुनाव है। आदमपुर और भजनलाल परिवार के 50 साल के पारिवारिक रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए कुलदीप बिश्नोई ने निरंतर आदमपुर हलके में विकास कार्यों के लिए पुरजोर आवाज उठाई। सांसद रहते हुए हलके की अनेकों ढाणियों में में बिजली पहुंचाकर अपने वायदे को पूरा किया। साथ ही हलके के गांवों में पक्की सड़कों की मांग को पूरा किया। समाजसेवा को अपना धर्म मानते हुए कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर हलके में सभी वर्गों के दिव्यांगों को तिपहिया साइकिल और बधिया लोगों को कानों की विश्व स्तरीय मशीनें नि:शुल्क प्रदान की। हलके में अनेक सामुदायिक चौपालों का निर्माण करवाया, अपने खर्च पर सीसीटीवी कम्ेरे लगवाकर लोगों की सुरक्षा के प्रति अपना दायित्व पूरा किया। कुलदीप बिश्नोई ने हर मंच से आदमपुर की आवाज उठाई चाहे लाइनपर क्षेत्र में रेलवे विभाग द्वारा बनाई जा रही अवैध दिवार का कार्य रूकवाना हो या हलके के युवाओं को अपने स्तर पर प्राइवेट नौकरियां दिलवाना हो। रेनुका बिश्नोई ने कहा कि वर्तमान सरकार पांच सालों में झूठे वादे और भ्रामक प्रचार के सिवाय कुछ नहीं किया। चुनाव से ठीक पहले क्लर्क भर्ती के नाम पर प्रदेश के 15 लाख युवाओं को 200-250 किलोमीटर दूर परीक्षा केन्द्रों पर धक्के खिलवाए, जिनमें कई युवाओं को सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान भी गंवानी पड़ी। नए मोटर व्हीकल के नाम पर प्रदेश वासियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। पेट्रोल, डीजल, सिलेंडर, खाद, दवाईयों से लेकर आम आदमी की जरूरत के हर सामान की कीमतें आसमान छू रही हैं। बेरोजगारी बढ़ रही है और उद्योग धंधे चौपट होते जा रहे हैं। उसके बावजूद अगर प्रदेश सरकार 75 पार का नारा लगा रही है, तो वह सिवाय सत्ता के घमंड के अलावा कुछ नहीं है। प्रदेशवासी राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कहा, आदमपुर के विकास को समर्पित हैं कुलदीप
30 सितंबर 2019, 1:05 PM
हरियाणा मीडिया जंक्शन न्यूज
आदमपुर। विधायक रेनुका बिश्नोई ने आज हलके के गांव सारंगपुर एवं कालीरावण में बूथ वाईज कार्यकत्र्ता बैठकों को संबोधित करते हुए चुनावी तैयारियों बारे कार्यकत्र्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया और बूथ स्तर पर और ज्यादा मजबूती बारे निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आदमपुर के मान सम्मान की लड़ाई, अपने और पराए के बीच पहचान का चुनाव है, 50 सालों के इतिहास को कायम रखने का चुनाव है। आदमपुर और भजनलाल परिवार के 50 साल के पारिवारिक रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए कुलदीप बिश्नोई ने निरंतर आदमपुर हलके में विकास कार्यों के लिए पुरजोर आवाज उठाई। सांसद रहते हुए हलके की अनेकों ढाणियों में में बिजली पहुंचाकर अपने वायदे को पूरा किया। साथ ही हलके के गांवों में पक्की सड़कों की मांग को पूरा किया। समाजसेवा को अपना धर्म मानते हुए कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर हलके में सभी वर्गों के दिव्यांगों को तिपहिया साइकिल और बधिया लोगों को कानों की विश्व स्तरीय मशीनें नि:शुल्क प्रदान की। हलके में अनेक सामुदायिक चौपालों का निर्माण करवाया, अपने खर्च पर सीसीटीवी कम्ेरे लगवाकर लोगों की सुरक्षा के प्रति अपना दायित्व पूरा किया। कुलदीप बिश्नोई ने हर मंच से आदमपुर की आवाज उठाई चाहे लाइनपर क्षेत्र में रेलवे विभाग द्वारा बनाई जा रही अवैध दिवार का कार्य रूकवाना हो या हलके के युवाओं को अपने स्तर पर प्राइवेट नौकरियां दिलवाना हो। रेनुका बिश्नोई ने कहा कि वर्तमान सरकार पांच सालों में झूठे वादे और भ्रामक प्रचार के सिवाय कुछ नहीं किया। चुनाव से ठीक पहले क्लर्क भर्ती के नाम पर प्रदेश के 15 लाख युवाओं को 200-250 किलोमीटर दूर परीक्षा केन्द्रों पर धक्के खिलवाए, जिनमें कई युवाओं को सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान भी गंवानी पड़ी। नए मोटर व्हीकल के नाम पर प्रदेश वासियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। पेट्रोल, डीजल, सिलेंडर, खाद, दवाईयों से लेकर आम आदमी की जरूरत के हर सामान की कीमतें आसमान छू रही हैं। बेरोजगारी बढ़ रही है और उद्योग धंधे चौपट होते जा रहे हैं। उसके बावजूद अगर प्रदेश सरकार 75 पार का नारा लगा रही है, तो वह सिवाय सत्ता के घमंड के अलावा कुछ नहीं है। प्रदेशवासी राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments