हिसार व हांसी विधानसभा क्षेत्र के इन 297 मतदाताओं के कट रहे हैं वोट
मीडिया जंक्शन न्यूज
हिसार। जिला निर्वाचन कार्यालय को हिसार व हांसी विधासभा क्षेत्र में 297 लोंगों के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए फार्म-7 प्राप्त हुए हैं। इनमें से हिसार विधानसभा क्षेत्र के 188 तथा हांसी विधानसभा क्षेत्र के 109 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से मृत्यु अथवा स्थानातंरण के कारण आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि हिसार विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची के पार्ट नम्बर-12 के होशियार सिंह, सोमदत्त, राजरानी, किरोड़ीमल, सरोज देवी, कैलाश चंद, छबील चंद, सरोज, सुशीला, पार्ट नम्बर-13 के राहुल गर्ग, मोनिका, पार्ट नम्बर-15 के नंद किशोर, सरला देवी, धनपति, उमेद सिंह, पार्ट नम्बर-35 के सौरभ, पूजा, कशीश, अंकिता, गरिमा गोयल, गरिमा मित्तल, आत्म प्रकाश, सावित्री देवी, अनुप, वनिता, नीरू, नवीन, पार्ट नम्बर-62 की कमला, नरेश, पार्ट नम्बर-70 के आनंद, पार्ट नम्बर-71 के ओमबाई, विनोद कुमार, रजनी, राजू, पार्ट नम्बर-86 की रीतु, आशीष, पार्ट नम्बर-90 के अंकित, औमप्रकाश, निर्मला देवी, उदयभान हंस, विक्रम श्योरान, कमलेश देवी, कृष्णजीत, फूल सिंह, विवेक सिंह, पूजा रानी, पन्ना देवी, विशेष सिंह, पार्ट नम्बर-111 के वीरेंद्र पाल, पार्ट नम्बर-112 की स्नेहा, नरेश कुमार, सुशीला कुमारी, पार्ट नम्बर-113 की भगवानी देवी, राजेश पुनिया, धर्मपाल, कविता, रमेश कुमार, ऊषा रानी, गीता, नितिन, राजेंद्र, सुनीता, सुशीला, रीना देवी, बीरो देवी, किताबो देवी, राजेंद्र सिंह, देवेंद्र पाल, सुशीला देवी, धर्मपाल, पार्ट नम्बर-116 की सुनैना, पार्ट नम्बर-127 की आशा देवी, सुरेंद्र कुमार, अरूण कुमार, रंजना, निर्मला देवी, गोधा राम, पार्ट नम्बर-128 के आंचल सिंघल, भगवान सिंह, वरींद्र, सावित्री, चंद्रकला, वरींद्र, धर्मो देवी, सरस्वती देवी, नीरू व करण पार्ट नम्बर-131 के कला देवी, सज्जन कुमार, किरणवती, मदनलाल, पार्ट नम्बर-133 की सृष्टिद्द तनेजा, पार्ट नम्बर-140 के राजबीर सिंह मोर, प्रियमवादा मोर, अनुराग मोर, पार्ट नम्बर-6 के महेंद्र कोर, हरि किशन, पार्ट नम्बर-16 के हरफूल, गिनी, विनोद कुमार, सलोचना देवी, गौरव, प्रदीपपार्ट नम्बर-28 के नितिन सैनी, प्रेम लता, वीरेंद्र, पार्ट नम्बर-37 की रजनी, पार्ट नम्बर-45 की रीमा, पार्ट नम्बर-46 की मोनिका, पार्ट नम्बर-47 की कविता, आशीष, कृष्ण चंद्र, नीलम शर्मा, संतरो देवी, सरोज, मदन, शशी, पार्ट नम्बर-52 के अजय, सोनिया, महेंद्र सिंह, राजेश कुमार, विकास, सुशील कुमार, कलावती, राधे श्याम, बाला, सीता देवी, रीतू सैनी, नेहा रोहिला, पार्ट नम्बर-54 की कोमल, पार्ट नम्बर-57 के अमनदीप कम्बोज, पार्ट नम्बर-58 के पंकज, पार्ट नम्बर-60 के मनोज कुमार, पार्ट नम्बर-63 की सपना, पार्ट नम्बर-73 के रमेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, पार्ट नम्बर-74 की निर्मला, शांति देवी, बलबीर, पार्ट नम्बर-76 के अशोक कुमार, मोहित कुमार, सुनिल कुमार, सीता देवी, सुशीला रानी, पार्ट नम्बर-77 की सुमन, पार्ट नम्बर-78 के संदीप, कुलदीप, पार्ट नम्बर-82 के मेला राम सैनी, बिमला देवी सैनी, वीरेंद्र कुमार, पार्ट नम्बर-111 के मोहिन भारद्वाज, भूप सिंह, सुनिता, पार्ट नम्बर-127 के वेद प्रकाश, राहुल कालरा, जोगेंद्र पाल, अंजू, भूपेंद्र, अन्नू, भूपेंद्र, अन्नू, सरोज, रंजना जिंदल, कमल जिंदल, अविनाश, दीपक कुमार, विकास कुमार, शीला देवी, मीनाक्षी, संगीता, चांदनी, शिव कुमार, ममता, रीटा देवी, भलेश्वर सिंह, ललित वर्मा, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार, सावित्री देवी, पार्ट नम्बर-137 की लक्ष्मी, पार्ट नम्बर-141 के राजकुमार, पार्ट नम्बर-144 के अजय, मीनाक्षी, अरूण, धर्मबीर, दिवाकर सिंह, देव कुमार, सरला, उमेश के नाम शामिल हैं। इनमें से यदि किसी व्यक्ति को इन नामों के मतदाता सूची से हटाए जाने पर कोई आपत्ति है तो वह एक सप्ताह के अंदर-अंदर निर्वाचक पंजीयन अधिकारी-52 हिसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं महाप्रबंधक हरियाणा रोड़वेज हिसार के समक्ष प्रमाण सहित उपस्थित होकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है।
यह है हांसी विधानसभा की सूची
हांसी विधानसभा क्षेत्र के लिए जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटवाने के लिए फार्म-7 प्राप्त हुए हैं, उनके नाम निम्रलिखित हैं :- मतदाता सूची के पार्ट नम्बर एक के अभे राम, रतन सिंह, मांगे राम, धन्नो, छोटो देवी, पार्ट नम्बर-2 के चत्तर सिंह, पार्ट नम्बर-3 के चंद्रपति, पार्ट नम्बर-4 के राधे श्याम, नन्ही, मोई, बलराज, पार्ट नम्बर-5 के धनपति, मोजी, राजकुमार, रखलू, कीमत, नन्ही, लालचंद व धर्म, पार्ट नम्बर-6 के कुलदीप सिंह व शंकुतला देवी, पार्ट नम्बर-7 की अनीता देवी व ज्योति, पार्ट नम्बर-46 के विकास, कमला देबी व रणधीर सिंह, पार्ट नम्बर-58 की वर्षा रानी, पार्ट नम्बर-60 के लेख राम, ज्योति, मनोज कुमार, शिल्पा, देवेंद्र, कृति, इंद्रा, किरण व अशुंल, पार्ट नम्बर-61 के राजबाला जैन, मधू रानी, नेहा रानी, भगवान दास, जय दयाल, कौशल्या, गुणमाल जैन, सीता देवी, भगवंती, कैलाश कुमारी, हीना रानी, आस्था, चिंकी, पार्ट नम्बर-63 की शांति देवी, गुलशन, गीता रानी व दीक्षा, पार्ट नम्बर-79 के अश्वनी कुमार, अंजू, मीनाक्षी, पार्ट नम्बर-93 में गगन रानी, पार्ट नम्बर-112 में वीर भान, कुशम गुज्जर, घनश्याम अधाना, बलजीत, अमरजीत, शीला देवी, बबीता, औमप्रकाश, महेंद्र सिंह, कमलेश, मंगत राम, अंगूरी, मुन्नी देवी, प्रेम सिंह, संतोष, प्रेम सिंह, सुरजभान, चंद्रपाल सिंह, तारा, पार्ट नम्बर-116 के हवा सिंह, बनवारी लाल, पार्ट नम्बर-125 के मोनिका, फूल सिंह, सुमन, सुमन, तेलू, जय कौरी, कृष्ण लाल, पिरथी सिंह, जयबीर, बिशम्बर, बलबीर, सुमित्रा, अंगूरी, मुन्नी, मोलू, पार्ट नम्बर-132 की अंजू रानी, मंजू, संजू, पार्ट नम्बर-144 नरेश, परमानंद, रामपत, सरोज, जगदीश, एकता, सर्वती, खजानी देवी व उमेद सिंह, पार्ट नम्बर-178 के माम कौर, बीरमती, दिनेश व पवन कुमार शामिल हैं। यदि किसी व्यक्ति को इन नामों के मतदाता सूची से हटाए जाने पर कोई आपत्ति है तो वह एक सप्ताह के अंदर-अंदर निर्वाचक पंजीयन अधिकारी-50 हांसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं उपमंडल अधिकारी (ना०) हांसी के समक्ष प्रमाण सहित उपस्थित होकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है।
0 Comments